राहुल की हालत में धीरे-धीरे हो रही सुधार

कोलकाता. एक मैच के दौरान मंगलवार को सिर पर गेंद लगने से घायल हुए युवा क्रिकेटर राहुल घोष की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रही है. नाइटिंगल अस्पातल में भर्ती राहुल का इलाज कर रहे डॉ बुद्धदेव साहा ने बताया कि उसकी हालत पहले से काफी स्थिर है, उसकी स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 7:05 PM

कोलकाता. एक मैच के दौरान मंगलवार को सिर पर गेंद लगने से घायल हुए युवा क्रिकेटर राहुल घोष की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रही है. नाइटिंगल अस्पातल में भर्ती राहुल का इलाज कर रहे डॉ बुद्धदेव साहा ने बताया कि उसकी हालत पहले से काफी स्थिर है, उसकी स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. सिर पर जमा खून का थक्का भी काफी कम हो गया है. अस्पताल में राहुल को तरल आहार दिया जा रहा है. डॉ साहा के अनुसार जल्द ही उसे खाद्य पदार्थ भी उपलब्ध कराया जायेगा. बुधवार रात और गुरुवार सवेरे उसे सूप दिया गया था. अगले कुछ दिनों तक उसे निगरानी मेंं रखा जायेगा. इस दौरान तीसरी बार उसका मैगनेटिक रिसोनांस इमेजिंग स्कैन किया जायेगा. गौरतलब है कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) द्वारा आयोजित सेकंड डिवीजन लीग के कोलकाता पुलिस व विजय स्पोर्टिंग क्लब के बीच मंगलवार को खेले गये मैच के दौरान एक शॉट को पकड़ने की कोशिश में गेंद राहुल के सिर में जा लगी थी. कोलकाता पुलिस टीम के सदस्य 20 वर्षीय राहुल को फौरन नाइटिंगल अस्पताल ले जाया गया था. सीएबी और राज्य सरकार ने उसके इलाज का पूरा खर्च वहन करने का आश्वासन दिया है.

Next Article

Exit mobile version