बड़े बेटे के लिए नौकरी का आवेदन करेंगे अंकित के पिता
कोलकाता. बंगाल अंडर-19 क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व इस्ट बंगाल टीम के सदस्य अंकित केशरी के पिता अपने बड़े बेटे के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से नौकरी देने का आवेदन करेंगे. श्री केशरी को उम्मीद है कि राज्य सरकार उनकी मदद जरूर करेगी. दिवंगत अंकित के पिता राजकुमार केसरी ने कहा कि अगर मेरी […]
कोलकाता. बंगाल अंडर-19 क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व इस्ट बंगाल टीम के सदस्य अंकित केशरी के पिता अपने बड़े बेटे के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से नौकरी देने का आवेदन करेंगे. श्री केशरी को उम्मीद है कि राज्य सरकार उनकी मदद जरूर करेगी. दिवंगत अंकित के पिता राजकुमार केसरी ने कहा कि अगर मेरी मुख्यमंत्री से मुलाकात होती है तो मैं अपने बड़े बेटे दीपक के लिए एक नौकरी की व्यवस्था करने का उनसे आवेदन करूंगा. फिलहाल हमारी आर्थिक हालत ठीक नहीं है. दीपक को अगर नौकरी मिल जाती है तो हमें बड़ा सहारा मिल जायेगा. दीपक और उसके पिता दक्षिण कोलकाता के बांसद्रोणी इलाके में एक चाय की दुकान चलाते हैं. श्री केशरी ने कहा कि हमारी सारी उम्मीदें अंकित के साथ ही डूब गयी हैं. हमें भरोसा था कि एक दिन उसका कैरियर बनेगा और वह आर्थिक रूप से हमारी मदद करेगा, पर उसकी चिता के साथ हमारी सारी उम्मीदें भी राख की ढेर बन गयीं. पिछली बार जब मुख्यमंत्री से हमारी मुलाकात हुई थी, तब उन्होंने हमें मदद का आश्वासन दिया था. उन्होंने बाद में हमें मिलने के लिए भी कहा था. वह हमारे स्थानीय पार्षद को हमारी जरूरत का ध्यान रखने के लिए रोजाना हमारे घर भेजती हैं. मुझे उम्मीद है कि वह दीपक के लिए जरूर कुछ करेंगी, ताकि हम लोग आर्थिक रूप से सक्षम हो सकें. गौरतलब है कि मैच में फिल्डिंग के दौरान अपने साथी खिलाड़ी के साथ हुई टक्कर से घायल हुए 20 वर्षीय अंकित की सोमवार को मौत हो गयी थी.