बलिया में बंगाल की नर्तकी की हत्या
बलिया. बैरिया क्षेत्र में एक भोजपुरी गाने पर नृत्य की फरमाइश पूरी नहीं करने वाली नर्तकी की गुरुवार को गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी गयी.अपर पुलिस अधीक्षक केसी गोस्वामी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के चौबीस परगना की रहने वाली पियू की गुरुवार तड़के बबलू कुमार सिंह ने गोली मारकर कथित तौर […]
बलिया. बैरिया क्षेत्र में एक भोजपुरी गाने पर नृत्य की फरमाइश पूरी नहीं करने वाली नर्तकी की गुरुवार को गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी गयी.अपर पुलिस अधीक्षक केसी गोस्वामी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के चौबीस परगना की रहने वाली पियू की गुरुवार तड़के बबलू कुमार सिंह ने गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि दयाछपरा गांव में विवाह समारोह के दौरान ऑर्केस्ट्रा बुलाया गया था. पियू फिल्मी गानों पर नृत्य पेश कर रही थी कि अचानक बबलू ने उससे एक भोजपुरी गाने पर नृत्य की फरमाइश की. गोस्वामी ने बताया कि फरमाइश पूरी नहीं करने पर बबलू ने उस पर गोली चला दी. पियू की मौके पर ही मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि बबलू को गिरफ्तार कर लिया गया है और नर्तकी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.