बस के धक्के से तीन बाइक सवारों की मौत

– उत्तर 24 परगना के अशोकनगर की घटना – नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन कोलकाता : उत्तर 24 परगना के अशोकनगर थाने के हाबरा–नैहाटी रोड पर बदमतल्ला मोड़ के पास रविवार शाम बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान सौरभ पाल, संजय दे और जय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2013 4:07 AM

– उत्तर 24 परगना के अशोकनगर की घटना

– नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन

कोलकाता : उत्तर 24 परगना के अशोकनगर थाने के हाबरानैहाटी रोड पर बदमतल्ला मोड़ के पास रविवार शाम बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान सौरभ पाल, संजय दे और जय विश्वास के रूप में हुई है. तीनों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच बतायी गयी है.

घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया. स्पीड ब्रेकर लगाने का आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने जाम हटाया.

घटना शाम 5.30 बजे की है. पुलिस के मुताबिक, एक लग्जरी बस हाबरा से नैहाटी की ओर जा रही थी. इस दौरान बस ने सामने से रही मोटरसाइकिल को धक्का मार दिया. मोटरसाइकिल पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें हाबरा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मृतकों में अशोकनगर के माणिक नगर निवासी जय, शरतनगर के संजय और हाबरा के मध्य हाड़िया इलाके के निवासी सौरभ शामिल हैं. घटना के बाद नाराज लोगों ने जाम लगाया. प्रदर्शनकारियों ने स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की.

पुलिस के आश्वासन के बाद नाराज लोग वहां से हटे. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है, जबकि उसका चालक फरार बताया गया है.

Next Article

Exit mobile version