नगरपालिका चुनाव के पहले तृणमूल पर आतंक फैलाने का आरोप
-तृणमूल ने आरोप को किया खारिज कोलकाता. नगरपालिका चुनाव के पहले राज्य के विभिन्न जिलों में शनिवार को तृणमूल कांग्रेस पर अशांति फैलाने का आरोप विरोधी दलों ने लगाया है. हुगली जिले के चापदानी में राज्य के शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम के नेतृत्व में बाइक जुलूस निकाला गया. विरोधी दलों का आरोप […]
-तृणमूल ने आरोप को किया खारिज कोलकाता. नगरपालिका चुनाव के पहले राज्य के विभिन्न जिलों में शनिवार को तृणमूल कांग्रेस पर अशांति फैलाने का आरोप विरोधी दलों ने लगाया है. हुगली जिले के चापदानी में राज्य के शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम के नेतृत्व में बाइक जुलूस निकाला गया. विरोधी दलों का आरोप है कि लोगों में भय पैदा करने के लिए यह बाइक जुलूस निकाला गया. बोलपुर में भी तृणमूल नेताओं ने बाइक जुलूस निकाला. सिलीगुड़ी नगरपालिका के 30 नंबर वार्ड में भाजपा उम्मीदवार चैताली बंद्योपाध्याय के घर पर हमला किया गया. इसमें भाजपा उम्मीदवार का सिर फट गया. आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा है. माकपा ने भी आरोप लगाया है कि नगरपालिका चुनाव के पहले तृणमूल कांग्रेस की ओर से अत्याचार चलाया जा रहा है. पुरुलिया जिले में भाजपा के मंच पर तृणमूल कांग्रेस का झंडा लगाने का आरोप लगा. इसके मद्देनजर पुरुलिया के वार्ड नंबर 11 में दोनों पार्टियों के समर्थक आपस में भिड़ गये. पांच लोग घायल हुए हैं. इनमें एक अस्पताल में भरती है. उत्तर 24 परगना के बारासात में फॉरवर्ड ब्लॉक और तृणमूल कांग्रेस का जुलूस निकला. बारासात के 16 नंबर वार्ड के उत्तरायण सी ब्लॉक में फॉरवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार संजीव चट्टोपाध्याय सहित पांच वाम मोरचा समर्थकों के साथ मारपीट का आरोप तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों पर लगा. बशीरहाट में तृणमूल कांग्रेस पर बाहर से लोगों को लाकर इलाके में आतंक फैलाने का आरोप लगा. इसके खिलाफ 23 नंबर वार्ड की भाजपा उम्मीदवार ने धरना दिया तथा रास्ता जाम किया. इसमें भाजपा नेता रूपा गांगुली भी शामिल हुईं. हालांकि तृणमूल ने सभी आरोपों को अस्वीकार कर दिया है.