ममता ने छह नगरों के नाम बदले

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज राज्य के छह नगरों के नाम बदल दिए. अधिकारियों ने बताया कि अब से सिलीगुडी तीस्ता के नाम से जाना जाएगा जो बंगाल की एक प्रमुख नदी है, वहीं रविंद्रनाथ टैगोर के गीत संग्रह ‘गीताबितान’ के नाम पर बोलपुर को जाना जाएगा. आद्यौगिक शहरों आसनसोल-दुर्गापुर का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 11:32 PM

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज राज्य के छह नगरों के नाम बदल दिए. अधिकारियों ने बताया कि अब से सिलीगुडी तीस्ता के नाम से जाना जाएगा जो बंगाल की एक प्रमुख नदी है, वहीं रविंद्रनाथ टैगोर के गीत संग्रह ‘गीताबितान’ के नाम पर बोलपुर को जाना जाएगा.

आद्यौगिक शहरों आसनसोल-दुर्गापुर का नाम अब से ‘अग्निबीणा’ होगा जो काजी नजरुल इस्लाम का काव्य संग्रह है. इसके अलावा मालदा जिले के गजलडोबा को ‘मुक्त तीर्थ’ और पास के गरिया को ‘उत्तम सिटी’ नाम दिया गया है. नदिया जिले के कल्याणी का ममता ने नाम बदलकर ‘समृद्धि’ कर दिया है. ममता जब रेलवे मंत्री थीं तब भी उन्होंने कोलकाता मेट्रो के कई स्टेशनों के नामों को बदल दिया था.

Next Article

Exit mobile version