बर्दवान जिले में एक और किसान ने की आत्महत्या
बर्दवान. बर्दवान जिले में एक और किसान ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. जिले में 13 किसान और पश्चिम बंगाल में 17 किसान आत्महत्या कर चुके हैं. गुरुवार रात को जमालपुर थाने के बहदपुर गांव के निवासी असद अली मुल्ला ने अपने घर पर कथित तौर पर फांसी लगा ली. अधिकारियों ने बताया कि […]
बर्दवान. बर्दवान जिले में एक और किसान ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. जिले में 13 किसान और पश्चिम बंगाल में 17 किसान आत्महत्या कर चुके हैं. गुरुवार रात को जमालपुर थाने के बहदपुर गांव के निवासी असद अली मुल्ला ने अपने घर पर कथित तौर पर फांसी लगा ली. अधिकारियों ने बताया कि उसे जल्दी ही बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मुल्ला के भाई बशीर ने दावा किया कि बेमौसम बारिश से फसल चौपट होने के कारण उसने आत्महत्या कर ली. उसने किसी से कर्ज लिया हुआ था. बर्दवान के जिलाधिकारी सौमित्र मोहन ने बताया कि उन्हांेने अधिकारियों से मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है. पहले उन्होंने कहा था कि जिले में किसानों की आत्महत्या का कर्ज से कोई लेना देना नहीं है, ऐसा वे पारिवारिेक समस्याआंें के चलते कर रहे हैं. इसके अलावा मालदा जिले में दो अन्य किसानों और जलपाईगुडी व पश्चिम मेदिनीपुर में एक एक किसान ने भी कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी.