चुनाव में तृणमूल की रिगिंग के खिलाफ होगा प्रतिरोध : सुजन
बंगाल बंद कर सकता है वाम मोरचा कोलकाता. माकपा ने शनिवार को नगरपालिका चुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस समर्थकों द्वारा रिगिंग करने की कोशिश करने पर प्रतिरोध करने का आह्वान किया. शुक्रवार को माकपा नेता रॉबिन देव व सुजन चक्रवर्ती राज्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात कर स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की. श्री […]
बंगाल बंद कर सकता है वाम मोरचा कोलकाता. माकपा ने शनिवार को नगरपालिका चुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस समर्थकों द्वारा रिगिंग करने की कोशिश करने पर प्रतिरोध करने का आह्वान किया. शुक्रवार को माकपा नेता रॉबिन देव व सुजन चक्रवर्ती राज्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात कर स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की. श्री चक्रवर्ती ने कहा कि कोलकाता नगर निगम चुनाव के दौरान हुई धांधली जगजाहिर हो गयी है, लेकिन यदि नगरपालिका चुनाव के दौरान तृणमूल कार्यकर्ताओं ने रिगिंग करने की कोशिश की तो इसका प्रतिरोध होगा, इसका करारा जवाब दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि चाहे वह प्रेसाइडिंग ऑफिसर हों या फिर राज्य चुनाव आयुक्त सभी का गणतांत्रिक तरीके से प्रतिवाद किया जायेगा. माकपा नेता रॉबिन देव ने कहा कि वाम मोरचा के वरिष्ठ नेता शनिवार को इंटाली में एक मंच पर उपस्थित रहेंगे. यदि राज्य के 18 जिलों में होने वाले चुनाव के दौरान किसी प्रकार की धांधली हुई है और अत्याचार किया गया, तो इंटाली में बैठे वाम मोरचा के नेता निर्णय लेंगे कि आगे क्या कदम उठाया जायेगा. उल्लेखनीय है कि वाम मोरचा के नेताओं ने धमकी दी है कि यदि कोलकाता नगर निगम की तरह ही चुनाव के दौरान धांधली हुई, तो वे लोग बंगाल बंद का आह्वान करेंगे.