मीना देवी पुरोहित सहित अन्य भाजपा प्रत्याशी राज्यपाल से मिले

कोलकाता. निगम चुनाव में भाजपा की ओर से उम्मीदवार मीना देवी पुरोहित, पुर्णिमा कोठारी, मंजु जायसवाल तथा रेणु गुप्ता ने राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी के साथ मुलाकात कर निगम चुनाव में तृणमूल के आतंक का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि आतंक का यह आलम था कि उम्मीदवारों को भी नहीं बख्शा गया. हालांकि तीनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 9:05 PM

कोलकाता. निगम चुनाव में भाजपा की ओर से उम्मीदवार मीना देवी पुरोहित, पुर्णिमा कोठारी, मंजु जायसवाल तथा रेणु गुप्ता ने राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी के साथ मुलाकात कर निगम चुनाव में तृणमूल के आतंक का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि आतंक का यह आलम था कि उम्मीदवारों को भी नहीं बख्शा गया. हालांकि तीनों पार्षदों के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के राज्यपाल से औपचारिक मुलाकात के पहले ही राज्यपाल से मिलने पर सवाल उठ रहे हैं. इस संबंध में मीना देवी पुरोहित से जब पूछा गया तो उनका कहना था कि राज्यपाल से समय पहले ही ले लिया गया था. बाद में पार्टी ने भी उसी दिन समय लिया. अपनी राज्यपाल से मुलाकात के संबंध में पार्टी को उन्होंने बताया था. पार्टी की ओर से कोई आपत्ति नहीं जतायी गयी थी. लिहाजा वह पहले राज्यपाल से मिलीं और बाद में उन्होंने भाजपा के दल के साथ एक बार फिर राज्यपाल से मुलाकात की. पार्टी से किसी भी प्रकार का उनका मनमुटाव नहीं है.

Next Article

Exit mobile version