मां की पाठशाला व हेल्दी टिफिन प्रतियोगिता आयोजित

कोलकाता. श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ महिला मंडल, कोलकाता के तत्वावधान में मां की पाठशाला व हेल्दी टिफिन प्रतियोगिता का आयोजन तेरापंथ भवन,साउथ कोलकाता में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ हाजरा शाखा मंडल की बहनों की सुमधुर गीत से हुआ. शियामायता बनर्जी ने बच्चों के विकास में मां की भूमिका कैसी हो इस विषय पर रोचक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 10:05 PM

कोलकाता. श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ महिला मंडल, कोलकाता के तत्वावधान में मां की पाठशाला व हेल्दी टिफिन प्रतियोगिता का आयोजन तेरापंथ भवन,साउथ कोलकाता में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ हाजरा शाखा मंडल की बहनों की सुमधुर गीत से हुआ. शियामायता बनर्जी ने बच्चों के विकास में मां की भूमिका कैसी हो इस विषय पर रोचक जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए उसका आत्मविश्वास बनाये रखना अति आवश्यक है. स्पर्श से नर्वस सिस्टम मजबूत होता है. सही उम्र में सही शिक्षा दी जाये तो मानसिक विकास व भावनात्मक विकास अच्छे तरीके से हो सकता है. चाइल्ड डेवलपमेंट और क्राफट योर माइंड पर कार्यशाला लेने वाले अमित नारायण सिंह ने कहा कि जीवन में संतुलन बनाये. मस्तिष्क का पूरा उपयोग करें. सफलता के लिए जुनून सबसे जरूरी है. कांकुरगाछी युवती मंडल की बहनों ने एक लघु नाटिका नन्ही किलकारी की प्रस्तुति दी. लेकटाउन युवती मंडल की बहनों ने टॉक शो के माध्यम से विभिन्न उम्र के बच्चों की समस्या व उनका समाधान प्रस्तुत करने की कोशिश की. हेल्दी टिफिन प्रतियोगिता में 16 बहनों ने भाग लिया जिसमें नीतीशा बरडि़या प्रथम, ममता भूतोडि़या द्वितीय व वीना सिंधी तृतीय स्थान पर रही. कार्यक्रम का संचालन रेखा कोठारी ने किया. कार्यशाला में कुल 102 बहनें उपस्थित थीं. अध्यक्ष मंजू बैद ने आगंतुक बहनों का स्वागत व मंत्री संगीता सेखानी ने धन्यवाद दिया.

Next Article

Exit mobile version