तृणमूल में वापसी के लिए मंजुल कृष्ण ठाकुर ने लिखा पत्र

कोलकाता : हाल में तृणमूल से भाजपा में शामिल होने वाले मंजुल कृष्ण ठाकुर ने तृणमूल में वापस शामिल होने के लिए तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी को पत्र लिखा है. सूत्रों से इसकी जानकारी मिली है. इस संबंध में प्रदेश भाजपा आलाकमान ने कुछ भी कहने से इनकार किया है. इस बाबत उन्होंने किसी प्रकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 7:02 AM
कोलकाता : हाल में तृणमूल से भाजपा में शामिल होने वाले मंजुल कृष्ण ठाकुर ने तृणमूल में वापस शामिल होने के लिए तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी को पत्र लिखा है. सूत्रों से इसकी जानकारी मिली है. इस संबंध में प्रदेश भाजपा आलाकमान ने कुछ भी कहने से इनकार किया है.
इस बाबत उन्होंने किसी प्रकार की औपचारिक जानकारी नहीं होने की बात कही है. माना जा रहा है कि मंजुल कृष्ण ठाकुर की तृणमूल में वापसी भाजपा के लिए तृणमूल द्वारा करारा झटका होगी. सूत्रों के मुताबिक अपने पत्र में मंजुल कृष्ण ठाकुर ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए तृणमूल में वापस लिये जाने का अनुरोध किया है.

Next Article

Exit mobile version