एसयूसीआइ ने दी राज्यपाल के घेराव की धमकी
कोलकाता : एसयूसीआइ ने अपनी मांगों के समर्थन में राज्यपाल के घेराव की धमकी दी है. शुक्रवार को शहीद मीनार में पार्टी की स्थापना दिवस पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए एसयूसीआइ के महासचिव प्रभाष घोष ने कहा कि मूल्य वृद्धि, किसानों द्वारा आत्महत्या व धर्म परिवर्तन सहित 18 सूत्री मांगों के समर्थन में […]
कोलकाता : एसयूसीआइ ने अपनी मांगों के समर्थन में राज्यपाल के घेराव की धमकी दी है. शुक्रवार को शहीद मीनार में पार्टी की स्थापना दिवस पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए एसयूसीआइ के महासचिव प्रभाष घोष ने कहा कि मूल्य वृद्धि, किसानों द्वारा आत्महत्या व धर्म परिवर्तन सहित 18 सूत्री मांगों के समर्थन में राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जायेगा.
इसके बावजूद यदि उन लोगों की मांगें नहीं पूरी हुई, तो वे लोग राज्यपाल का घेराव करेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार है लेकिन आरएसएस गाजिर्यन बन गया है. धर्म परिवर्तन को बढ़ावा दिया जा रहा है. वहीं, श्रमिक व जनहित विरोधी नीतियां अपनायी जा रही हैं.
देश के लोगों के हित को ताक पर रख कर नीतियां बनायी जा रही हैं. बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश को बढ़ावा दिया जा रहा है. वहीं, श्री घोष राज्य की तृणमूल सरकार पर हमला बोलते हुए उस पर जन विरोधी नीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कोलकाता नगर निगम के चुनाव में गणतांत्रिक अधिकारों का हनन हुआ है.