सक्रिय रहेगी कोलकाता पुलिस भी

पुलिस कमिश्नर ने की जरूरी बैठक कोलकाता : शनिवार को होने वाले निकाय चुनाव में सीमावर्ती इलाके में कोलकाता पुलिस के जवान सक्रिय रहेंगे. इस आशय की जानकारी लाल बाजार स्थित पुलिस मुख्यालय से दी गयी है. बताया गया है कि इस चुनाव में गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर कोलकाता पुलिस के जवान भी महती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 7:05 AM
पुलिस कमिश्नर ने की जरूरी बैठक
कोलकाता : शनिवार को होने वाले निकाय चुनाव में सीमावर्ती इलाके में कोलकाता पुलिस के जवान सक्रिय रहेंगे. इस आशय की जानकारी लाल बाजार स्थित पुलिस मुख्यालय से दी गयी है.
बताया गया है कि इस चुनाव में गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर कोलकाता पुलिस के जवान भी महती भूमिका का निर्वहन करेंगे. उल्लेखनीय है कि कोलकाता नगर निगम इलाके से सटे कई नगरपालिका क्षेत्र हैं, जहां शनिवार को चुनाव होना है. इसके मद्देनजर पुलिस कमिश्नर सुरजीत कर पुरकायस्थ ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक करके इलाके के अपराधियों पर लगाम कसने के लिए आवश्यक निर्देश दिये.
पुलिस की इस सक्रियता की वजह 18 अप्रैल को संपन्न नगर निगम चुनाव में कथित तौर पर गड़बड़ी के बाद विरोधी दलों की तीव्र प्रतिक्रिया बतायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version