अजय विद्यार्थी
कोलकाता : भूकंप से बंगाल में तीन लोगों की मौत की खबर है. इनमें सिलीगुड़ी के नक्ससबाड़ी और आमबाड़ी में दो लोगों की मौत हुई है. इनमें से एक की मौत साउदली में मिट्टी की दीवार गिरने से हो गयी है. डायमंड हार्बर के 15 नंबर वार्ड में स्नान करते समय पानी के ज्वार से एक महिला बह गयी. मालदा के सुजापुर में एक स्कूल की सीढ़ी टूटने से 30 लोग घायल हुए हैं. पांच लोगों की हालत गंभीर है. कूचबिहार में एक नर्सिगहोम का कुछ अंश टूट गया है.
सिलीगुड़ी के एक घर की बालकोनी टूट गयी है. वहीं, कोलकाता में पार्क सर्कस फ्लाई ओवर में दरार पड़ गयी है. इसके साथ ही कई मकानों में दरार की सूचना है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी के नक्सलबाड़ी व आमबाड़ी में दो लोगों की मौत हुई. इनमें से एक की मौत दीवार ढहने से हुई, जबकि डायमंड हार्बर में नहाने के दौरान बंगाल की खाड़ी में तेज लहरें उठने से एक महिला की डूब कर मौत हो गयी.
वहीं मालदह के सुजापुर में एक स्कूल की सीढ़ी टूट जाने से 30 लोग घायल हो गये, जिनमें से पांच की हालत चिंताजनक बनी हुई है. कूचबिहार में एक नर्सिग होम का एक हिस्सा टूट कर गिर पड़ा, वहीं सिलीगुड़ी के प्रधाननगर में एक घर की बालकनी टूटने की खबर मिली है. राज्य के अन्य कई स्थानों में भी भूकंप के झटकों से इमारतों को भारी नुकसान हुआ है. जलपाईगुड़ी शहर के बीच से गुजरने वाली कोरोला नदी में भूकंप के दौरान काफी ऊंची लहरें उठती देखी गयीं.
वहीं महानगर में भी कई इमारतें व स्कूल क्षतिग्रस्त हो गये. पार्क सर्कस फ्लाइओवर में भी दरार पड़ गया है. अलीपुर मौसम विभाग के अधिकारी डीके दास ने बताया कि शहर में और पूर्वी क्षेत्र के अन्य भागों में भूकंप का झटका महसूस किया गया, जिसका केंद्र नेपाल के पोखरा में था. बंगाल में रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.5 थी. भूकंप का पहला झटका दिन के 11 बज कर 41 मिनट पर आया. अभी लोग इसके झटके से उबरे भी नहीं थे कि तभी 12 बज कर 19 मिनट पर एक बार फिर धरती हिल उठी.
दूसरी ओर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर बात की है. ममता ने आपदा प्रबंधन टीम को तैयार रहने का निर्देश दिया है. सिलीगुड़ी इलाके में आपदा प्रबंधन की टीम भेजी जा रही है. देश के कई हिस्सों की तरह पश्चिम बंगाल भी भूकंप के दो झटकों से कांप उठा, जिससे लोगों के बीच दहशत फैल गयी.