मित्तल परिवार में शोक
कोलकाता. सिंगनोर निवासी गिनिया देवी सिंगनोदिया (मित्तल) धर्मपत्नी सुगनचंद सिंगनोदिया का 20 अप्रैल 2015 को निधन हो गया. बैठक उनके निवास स्थान एलीजा 9, तीसरा तल्ला, 108 देवाई पुकुर रोड, हिंदमोटर, हुगली में 26 अप्रैल से दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी. गिनिया देवी के निधन से पुत्र-पुत्रवधू पवन-तारा, विमल-सुनीता, रामाकांत-मंजु समेत समस्त […]
कोलकाता. सिंगनोर निवासी गिनिया देवी सिंगनोदिया (मित्तल) धर्मपत्नी सुगनचंद सिंगनोदिया का 20 अप्रैल 2015 को निधन हो गया. बैठक उनके निवास स्थान एलीजा 9, तीसरा तल्ला, 108 देवाई पुकुर रोड, हिंदमोटर, हुगली में 26 अप्रैल से दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी. गिनिया देवी के निधन से पुत्र-पुत्रवधू पवन-तारा, विमल-सुनीता, रामाकांत-मंजु समेत समस्त मित्तल परिवार शोकाकुल है.