इस्ट बंगाल ने डेंपो को हराया
कोलकाता. इस्ट बंगाल ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गोवा के डेंपो क्लब को हरा दिया. शनिवार को सॉल्टलेक स्टेडियम में खेले गये आइ लीग के इस मैच को इस्ट बंगाल ने 3-1 से जीत लिया. इस्ट बंगाल की ओर से डूडू, रेंटी एवं तुलंगा ने गोल किया, जबकि डेंपो की ओर से एकमात्र […]
कोलकाता. इस्ट बंगाल ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गोवा के डेंपो क्लब को हरा दिया. शनिवार को सॉल्टलेक स्टेडियम में खेले गये आइ लीग के इस मैच को इस्ट बंगाल ने 3-1 से जीत लिया. इस्ट बंगाल की ओर से डूडू, रेंटी एवं तुलंगा ने गोल किया, जबकि डेंपो की ओर से एकमात्र गोल मैच के अंतिम क्षणों में पेनल्टी के द्वारा टोल्गे ने किया. डूडू का आइ लीग में 70वां एवं टोल्गे का 58वां गोल था. आइ लीग में डेंपो पर इस्ट बंगाल की यह तीसरी जीत है. तुलुंगा को उनके बेहतरीन खेल के लिए मैन ऑफ दि मैच का इनाम दिया गया.