लोगों के लोकतांत्रिक अधिकार का हुआ हनन : एसयूसीआइ
कोलकाता. शनिवार को 91 निकायों के चुनाव के तहत हुए मतदान के दौरान सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ कैप्चर व गड़बड़ी की घटनाओं से राज्य के लोगों के लोकतांत्रिक का हनन किया गया. यह आरोप पार्टी द्वारा जारी विज्ञप्ति में एसयूसीआइ राज्य कमेटी के सचिव सोमेन बसु ने लगाया. आरोप के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस […]
कोलकाता. शनिवार को 91 निकायों के चुनाव के तहत हुए मतदान के दौरान सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ कैप्चर व गड़बड़ी की घटनाओं से राज्य के लोगों के लोकतांत्रिक का हनन किया गया. यह आरोप पार्टी द्वारा जारी विज्ञप्ति में एसयूसीआइ राज्य कमेटी के सचिव सोमेन बसु ने लगाया. आरोप के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस के इशारे पर पुलिस-प्रशासन और राज्य चुनाव आयोग कार्य कर रही थी. राज्य में परिवर्तन के नारे पर तृणमूल कांग्रेस सत्ता में आयी थी लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए कहा जा सकता है कि किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं हुआ है. पहले से भी स्थिति बिगड़ती जा रही है. लोगों के अधिकार का हनन किया जाना निंदनीय है और पार्टी ऐसी घटनाओं का पुरजोर विरोध करती है.