भाजपा ने की चुनाव रद्द करने की मांग
गणतंत्र के लिए काला दिवसकोलकाता. राज्य के 18 जिलों में स्थित 91 नगरपालिकाओं में शनिवार को हुए मतदान में सुबह से ही हिंसा का माहौल था. सुबह से ही सभी बूथों पर फर्जी मतदान का दौर जारी था. ऐसा ही आरोप भाजपा की ओर से लगाया गया है. इस संबंध में अपनी शिकायत दर्ज कराने […]
गणतंत्र के लिए काला दिवसकोलकाता. राज्य के 18 जिलों में स्थित 91 नगरपालिकाओं में शनिवार को हुए मतदान में सुबह से ही हिंसा का माहौल था. सुबह से ही सभी बूथों पर फर्जी मतदान का दौर जारी था. ऐसा ही आरोप भाजपा की ओर से लगाया गया है. इस संबंध में अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए भाजपा का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शनिवार शाम राज्य चुनाव आयुक्त के कार्यालय पहुंचा और शनिवार को हुए नगरपालिका चुनाव रद्द करने की मांग की. भाजपा के राज्य महासचिव असीम कुमार सरकार ने बताया कि उन्होंने आज तक इस प्रकार का चुनाव देखा है. यह बंगाल के गणतंत्र के लिए काला दिवस है. पहले भी यहां रिगिंग हुई है, लेकिन शनिवार तो वोटिंग के पहले सुबह से ही बूथ कब्जे की योजना बनी और मतदान शुरू होते ही बूथ कैप्चर कर लिये गये. भाजपा नेताओं ने नगरपालिका चुनाव के दौरान हुई गड़बड़ी के लिए राज्य चुनाव आयुक्त को जिम्मेदार ठहराया और इस मतदान को रद्द करते हुए पूरे राज्य में पुनर्मतदान कराने की मांग की.