एलआइसी ने मनायी वर्षगांठ

कोलकाता: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) की दमदम ब्रांच ने इस वित्तीय वर्ष में गत वर्ष के अप्रैल से अगस्त के तुलना में 28 प्रतिशत ज्यादा पॉलिसी बेची है. इसके साथ शाखा ने फास्र्ट इनकम प्रीमियम (एफपीआई) में भी अप्रैल से अगस्त तक गत वर्ष के इस अवधि के तुलना में 0.30 प्रतिशत की वृद्धि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2013 7:25 AM

कोलकाता: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) की दमदम ब्रांच ने इस वित्तीय वर्ष में गत वर्ष के अप्रैल से अगस्त के तुलना में 28 प्रतिशत ज्यादा पॉलिसी बेची है. इसके साथ शाखा ने फास्र्ट इनकम प्रीमियम (एफपीआई) में भी अप्रैल से अगस्त तक गत वर्ष के इस अवधि के तुलना में 0.30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. इसकी जानकारी दमदम ब्रांच के वरिष्ट शाखा प्रबंधक विपद भंजन मंडल ने एलआइसी के 57 वर्षगांठ के उदघाटन के दौरान दमदम ब्रांच में कहीं. उन्होंने बताया कि दमदम ब्रांच ने इस वित्तीय वर्ष अप्रैल से अगस्त तक 6531 पॉलिसी बेची है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि के दौरान शाखा ने 5089 पॉलिसी बेची थी.

इसके साथ इस वित्तीय वर्ष में प्रथम इनकम प्रीमियम छह करोड़ 50 लाख रुपये का है, जबकि इस अवधि के दौरान गत वर्ष शाखा ने छह करोड़ 48 हजार रुपये की एफपीआई संग्रह किया था. श्री मंडल ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में शाखा का लक्ष्य 19 हजार पॉलिसी बेचने और 22 करोड़ एफपीआई संग्रह करने का रखा गया है. शाखा में कुल 704 एजेंट है. गौरतलब है कि दमदम ब्रांच एलआइसी के केएसडीओ मंडल में आता है. केएसडीओ पूरे भारत के आठ मंडल में तीसरे स्थान पर है. जबकि दमदम ब्रांच केएसडीओ के कुल 24 ब्रांच में से 11 वें स्थान पर है.

वर्षगांठ के मौके पर वरिष्ठ शाखा प्रबंधक विपद भंजन मंडल ने प्रदीप जल कर कार्यक्रम की शुरुआत की. यह समारोह एक सप्ताह तक चलेगा. कार्यक्रम में एलआइसी के एबीएम सेल्स विजय मंडल, प्रशासनिक अधिकारी सोमा दास सन्याल, अरुण कुमार, दुलाल चक्रवर्ती, डेवलपमेंट अधिकारी सुबर्तो बसाक सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version