तमलुक में फर्जी मतदान का आरोप
हल्दिया. तमलुक नगरपालिका के दो नंबर वार्ड के 224 व 225 नंबर बूथ पर फर्जी मतदान की शिकायत है. नौ नंबर वार्ड में तमलुक घाटाल सेंट्रल कोऑपरेटिव इंडस्ट्रियल सोसाइटी के मतदान केंद्र में इवीएम मशीन खराब हो गयी, जिससे मतदान 40 मिनट विलंब से शुरू हुआ. इधर आठ नंबर वार्ड में सीएमओएच के कार्यालय के […]
हल्दिया. तमलुक नगरपालिका के दो नंबर वार्ड के 224 व 225 नंबर बूथ पर फर्जी मतदान की शिकायत है. नौ नंबर वार्ड में तमलुक घाटाल सेंट्रल कोऑपरेटिव इंडस्ट्रियल सोसाइटी के मतदान केंद्र में इवीएम मशीन खराब हो गयी, जिससे मतदान 40 मिनट विलंब से शुरू हुआ. इधर आठ नंबर वार्ड में सीएमओएच के कार्यालय के करीब बूथ में इवीएम मशीन में निर्दलीय प्रत्याशी के बटन पर स्याही लगा होने से जोरदार विरोध जताया गया. छह नंबर वार्ड के 233 नंबर बूथ में भी स्याही लगा होने से विरोध के बाद कुछ देर के लिए मतदान बंद रहा. पूर्व मेदिनीपुर के डीएम अंतरा आचार्य ने भी मतदान को शांतिपूर्ण बताया. उन्होंने बताया कि तमलुक में 84, एगरा में 87.4 और कांंथी में 78.8 फीसदी मतदान हुआ है.