15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निकाय चुनाव : भारी हिंसा व झड़पें, तृणमूल समर्थक की गोली मार कर हत्या

कोलकाता : राज्य के 91 नगर निकाय के लिए शनिवार को हुए मतदान के दौरान हिंसा में तृणमूल के एक समर्थक की मौत हो गयी, जबकि कई इलाकों में झड़पें हुईं. इनमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है. पुलिस के अनुसार बर्दवान जिले के कटवा बस स्टैंड के निकट एक मतदान केंद्र पर […]

कोलकाता : राज्य के 91 नगर निकाय के लिए शनिवार को हुए मतदान के दौरान हिंसा में तृणमूल के एक समर्थक की मौत हो गयी, जबकि कई इलाकों में झड़पें हुईं. इनमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है. पुलिस के अनुसार बर्दवान जिले के कटवा बस स्टैंड के निकट एक मतदान केंद्र पर तृणमूल समर्थक इंद्रजीत सिंह (30) को करीब से गोली मार दी गयी.

बताया जाता है कि उसने 14 नंबर बूथ पर एक गैंगस्टर को भीड़ एकत्र करने से रोकने की कोशिश की थी. वहीं, उत्तर 24 परगना के मध्यमग्राम में बम फटने से चार बच्चे घायल हो गये. उत्तर दमदम, टीटागढ़ व जगदल में गोली चलाने की घटनाएं घटीं. टीटागढ़ के सात नंबर वार्ड में पैर में गोली लगने से पाचू सोनकर घायल हो गया. भाटपाड़ा के 16 नंबर वार्ड में झड़प में एक कांग्रेस समर्थक घायल हुआ. वहीं, हालीशहर नगरपालिका के 23 नंबर वार्ड में मतदान के दौरान भाजपा प्रत्याशी रविशंकर सिंह को निशाना बना कर अपराधियों ने बम फेंका.

उत्तर 24 परगना के बशीरहाट में स्थानीय मतदाताओं ने असामाजिक तत्वों ने सामान्य चुनाव प्रक्रिया को रोकने के लिए किये जा रहे प्रयासों का विरोध किया. दक्षिण दमदम नगरपालिका के वार्ड नंबर 16 में एक ऐसा वीडियो फुटेज जारी किया गया, जिसमें तृणमूल के पोलिंग एजेंट मतदाताओं को पार्टी के प्रत्याशी को वोट देने के निर्देश दे रहे हैं. तृणमूल ने इसका खंडन करते हुए कहा है कि बदनाम करने के लिए फुटेज से छेडछाड़ गयी है. वहीं, माकपा ने भी आरोप लगाया है कि बांकुड़ा जिले के सोनमुखी में तृणमूल समर्थकों ने मतदाताओं को डराया-धमकाया. हालांकि तृणमूल ने इन आरोपों का खंडन किया है.

गौरतलब है कि शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए राज्य बलों के साथ ही केंद्रीय बलों की 35 कंपनियां तैनात की गयी थीं. संवेदनशील मतदान केंद्रों में सूक्ष्म पर्यवेक्षकों के अलावा कुल मिलाकर 91 पर्यवेक्षकों और चार विशेष पर्यवेक्षकों को निगरानी करने के लिए नियुक्त किया गया था. करीब 74 लाख वोटर व कुल 7636 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. मतदान 8756 केंद्रों पर हुआ, जिनमें से 2318 को संवेदनशील और 2142 को अत्याधिक संवेदनशील घोषित किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें