8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा : भूकंप से कई इमारतों को नुकसान

हावड़ा. भूकंप का असर हावड़ा नगर निगम के कई इलाकों में दिखा. भूकंप की आहट मिलते ही लोग अपने घरों व कार्यालयों से बाहर निकल कर खुले व मैदानी इलाकों में आ गये. भूकंप से कुछ वार्डों में जजर्र व कमजोर मकानों को नुकसान पहुंचा है. एक इमारत के टेढ़ा होने की बात सामने आयी […]

हावड़ा. भूकंप का असर हावड़ा नगर निगम के कई इलाकों में दिखा. भूकंप की आहट मिलते ही लोग अपने घरों व कार्यालयों से बाहर निकल कर खुले व मैदानी इलाकों में आ गये. भूकंप से कुछ वार्डों में जजर्र व कमजोर मकानों को नुकसान पहुंचा है. एक इमारत के टेढ़ा होने की बात सामने आयी है. वार्ड नंबर 19 अंतर्गत बेलिलियस रोड इलाके में 22/3 व 22/4 सतकौड़ी चटर्जी लेन इलाके में एक जी प्लस थ्री बिल्डिंग का ऊपरी हिस्सा आंशिक रूप से टेढ़ा हो गया है.

हालांकि भवन में रह रहे लोग पूरी तरह सुरक्षित बताये गये हैं. वार्ड के पार्षद व तीन नंबर बोरो के चेयरमैन गौतम दत्ता ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि उक्त भवन की मरम्मत के लिए सोमवार को निगम के संबंधित विभाग को पत्र लिख कर आग्रह करेंगे. वहीं, 138 जीटी रोड पर स्थित एक अपार्टमेंट और गोलाबाड़ी थाना इलाके में भी एक फ्लैट के टेढ़ा हो जाने की खबर है.

अवैध निर्माण पर लगे रोक

भूकंप के बाद वार्डो में लगातार जारी अवैध निर्माण को लेकर निगम पर सवाल उठाया जा रहा है. वार्ड नंबर 13 की पार्षद गीता राय ने कहा है कि भूकंप हमारे लिए एक चेतावनी है. हालांकि शहर व उनके वार्ड में कोई गंभीर घटना नहीं घटी है, लेकिन कुछ जजर्र हो चुकी इमारतों को लेकर दिन भर संशय की स्थिति जरूर बनी रही. वार्ड में लगातार जारी अवैध निर्माण यदि यूं ही जारी रहा, तो भविष्य में इसका गंभीर खामियाजा भुगतना पड़ेगा. श्रीमती राय ने हावड़ा के मेयर से वार्ड में जारी अवैध निर्माण पर शीघ्र अंकुश लगाने की मांग की है. वहीं वार्ड 29 के पार्षद शैलेश राय ने अवैध निर्माण पर रोक पर सहमति जतायी. उन्होंने कहा कि पूर्व के बोर्ड के दौरान जी प्लस 10 व उससे ऊपर की प्लान पास होते थे. हालांकि नया बोर्ड जी प्लस टू या थ्री का प्लान ही पास कर रहा है. उन्होंने शहर में अवैध निर्माण को बढ़ावा देने के लिए पूर्व के माकपा बोर्ड को जिम्मेवार ठहराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें