छिटपुट घटनाओं को छोड़ हुगली में मतदान शांतिपूर्ण

हुगली. छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर जिले में निकाय चुनाव के लिए मतदान लगभग शांतिपूर्ण रहा. कहीं से भी बड़ी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मतदान में गड़बड़ी के आरोप में सेवड़ाफुली से चार व श्रीरामपुर से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. उत्तरपाड़ा, श्रीरामपुर, चापदानी, बैद्यबाटी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 6:27 AM
हुगली. छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर जिले में निकाय चुनाव के लिए मतदान लगभग शांतिपूर्ण रहा. कहीं से भी बड़ी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मतदान में गड़बड़ी के आरोप में सेवड़ाफुली से चार व श्रीरामपुर से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. उत्तरपाड़ा, श्रीरामपुर, चापदानी, बैद्यबाटी, चंदननगर, कोन्ननगर, भद्रेश्वर, बांसबेड़िया में मतदान मिला जुला कर शांति पूर्ण रहा.

हालांकि कुछ वार्ड व बूथों में रिगिंग व मारपीट होने की खबर मिली है. भद्रेश्वर के आठ नंबर वार्ड में शाम तीन बजे के बाद झड़प होने की खबर है. इस झड़प में तृणमूल कांग्रेस के समीर चटर्जी व भाजपा के कमला कर गुप्ता घायल हुए हैं. बांसबेड़िया के नौ नंबर वार्ड में रिगिंग करने का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा है. रिगिंग के प्रतिवाद में डेढ़ घंटे तक पथावरोध किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में कर मतदान प्रकिया को सामान्य किया.

माखला के मानिकतल्ला के 139 नंबर बूथ पर इवीएम मशीन खराब होने से एक घंटे तक मतदान बंद रहा. मशीन बदलने के बाद मतदान फिर से शुरू किया गया. उत्तरपाड़ा के चार नंबर वार्ड में उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गयी, जब दूसरे इलाके से कुछ राजनैतिक दल के समर्थक यहां पहुंचे. हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति सामान्य हो गयी. चंदननगर के वार्ड नंबर 33 में तृणमूल उम्मीदवार निलेश पांडे के साथ धक्का मुक्की की जाने का आरोप विपक्षी दलों पर है. बताया जा रहा है कि यहां फायरिंग भी हुई है, लेकिन पुलिस ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है.

चापदानी में भी चुनाव शांतिपूर्ण : चापदानी नगर पालिका में भी चुनाव शांतिपूर्ण रहा. यहां कुल 22 वार्ड हैं. सुबह से मतदाताओं की भीड़ सभी वार्ड के बूथों पर देखी गयी. वार्ड नंबर पांच बड़ा होने कारण यहा भीड़ अन्य बूथों की अपेक्षा अधिक देखी गयी.

Next Article

Exit mobile version