30 को वाममोरचा ने बुलायी हड़ताल
कोलकाता. निकाय चुनाव में धांधली और बूथ दखल के लिए वाममोरचा के साथ-साथ सीटू, इंटक, एटक सहित छह श्रमिक संगठनों ने संयुक्त रूप से 30 अप्रैल को आम हड़ताल का आह्वान किया है. 12 घंटे की यह हड़ताल सुबह छह बजे तक शाम छह बजे तक होगा, जबकि तृणमूल कांग्रेस ने हड़ताल का विरोध किया […]
कोलकाता. निकाय चुनाव में धांधली और बूथ दखल के लिए वाममोरचा के साथ-साथ सीटू, इंटक, एटक सहित छह श्रमिक संगठनों ने संयुक्त रूप से 30 अप्रैल को आम हड़ताल का आह्वान किया है. 12 घंटे की यह हड़ताल सुबह छह बजे तक शाम छह बजे तक होगा, जबकि तृणमूल कांग्रेस ने हड़ताल का विरोध किया है. वाम मोरचा के अध्यक्ष विमान बसु ने कहा कि कोलकाता व जिलों में निकाय चुनाव के दौरान विभिन्न जगहों पर विरोधी दल सहित माकपा समर्थित वाममोरचा के समर्थकों पर हमला किये जाने के खिलाफ यह हड़ताल बुलायी गयी है. सीटू के वरिष्ठ नेता श्यामल चक्रवर्ती ने हड़ताल की घोषणा करते हुए कहा कि निकाय चुनाव में हिंसा के खिलाफ यह हड़ताल बुलायी गयी है.
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान प्रजातंत्र की हत्या की गयी है. यदि निकाय चुनाव में इस तरह के हिंसक वारदात हो रहे हैं, तो फिर 2016 के विधानसभा चुनाव में क्या होगा. यह निरंतर जारी नहीं रह सकता है. इसका विरोध होना चाहिए. इंटक के बंगाल इकाई के अध्यक्ष रमेन पांडेय ने कहा कि वे लोग प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी से आग्रह करेंगे कि कांग्रेस इस हड़ताल का समर्थन करे. उन्होंने कहा कि वे लोग हड़ताल का निश्चित रूप से समर्थन करेंगे. यह जारी नहीं रखा जा सकता है.
प्रदेश एटक के सचिव नवल किशोर श्रीवास्तव ने कहा कि वे लोग भी हड़ताल का समर्थन कर रहे हैं. निकाय चुनाव में गणतंत्र की हत्या की गयी है. लोगों के प्रजातांत्रिक अधिकार का हनन किया गया है. इसका वे लोग लगातार विरोध जारी रखेंगे. इसी दिन परिवहन संगठनों ने परिवहन हड़ताल का भी आह्वान किया है. इस कारण आम लोगों को काफी असुविधा होने की आशंका है. दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने हड़ताल का विरोध करते हुए कहा कि तृणमूल समर्थित सभी संगठन हड़ताल का विरोध करेगा.