इंटक ने किया बंगाल बंद का समर्थन

कोलकाता. इंटक, सीटू एवं चार वामपंथी श्रमिक संगठनों ने 30 अप्रैल को बंगाल बंद का आह्वान किया है. इसका समर्थन करते हुए प्रदेश इंटक अध्यक्ष रमेण पांडेय ने कहा कि इस बंद के द्वारा हमलोग नगरपालिका चुनाव में हुए हिंसा एवं बूथ कब्जा के खिलाफ अपना विरोध जताना चाहते हैंं. श्री पांडेय ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 7:04 PM

कोलकाता. इंटक, सीटू एवं चार वामपंथी श्रमिक संगठनों ने 30 अप्रैल को बंगाल बंद का आह्वान किया है. इसका समर्थन करते हुए प्रदेश इंटक अध्यक्ष रमेण पांडेय ने कहा कि इस बंद के द्वारा हमलोग नगरपालिका चुनाव में हुए हिंसा एवं बूथ कब्जा के खिलाफ अपना विरोध जताना चाहते हैंं. श्री पांडेय ने कहा कि नगरपालिका चुनाव में खुल कर गुंडागर्दी व लोगों के साथ अत्याचार किया गया. मतदाताओं का संवैधानिक अधिकार उनसे छीन लिया गया. इस नगरपालिका चुनाव में जिस तरह से गुंडागर्दी हुई, ऐसा बंगाल क्या पूरे देश के इतिहास में कभी नहीं हुआ था. लोगों को वोट नहीं देने दिया गया. विपक्षी दलों के पोलिंग एजेंटों को मतदान केंद्रों में घुसने तक नहीं दिया गया. चुनाव के नाम पर लोकतंत्र के साथ दुष्कर्म किया गया, जिसके खिलाफ हम सभी को आवाज बुलंद करनी होगी. श्री पांडेय ने कहा कि अगर तृणमूल की इस गुंडागर्दी के खिलाफ आवाज बुलंद नहीं की गयी, तो 28 अप्रैल को नगरपालिका चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं को घर में घुस-घुस कर मारा जायेगा. उन्होंने कहा कि हम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी समेत सभी विपक्षी दलों से यह आग्रह करते हैं कि वे बंगाल बंद का समर्थन करें. श्री पांडेय ने कहा कि हमें उम्मीद है कि भाजपा भी हमारे बंगाल बंद के आह्वान का समर्थन करेगी. श्री पांडेय ने कहा कि हमें उम्मीद है कि यह बंद सौ प्रतिशत सफल होगा.

Next Article

Exit mobile version