30 को टैक्सी संगठनों का लालबाजार अभियान
परिवहन हड़ताल व आम हड़ताल का समर्थन30 को सियालदह बिग बाजार के पास से निकलेगा जुलूसकोलकाता. केंद्र सरकार के प्रस्तावित रोड ट्रांसपोर्ट एंड सेफ्टी बिल के खिलाफ 30 अप्रैल को प्रस्तावित परिवहन हड़ताल और निकाय चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के अत्याचार के खिलाफ वाम मोरचा व श्रमिक संगठनों की हड़ताल का एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी […]
परिवहन हड़ताल व आम हड़ताल का समर्थन30 को सियालदह बिग बाजार के पास से निकलेगा जुलूसकोलकाता. केंद्र सरकार के प्रस्तावित रोड ट्रांसपोर्ट एंड सेफ्टी बिल के खिलाफ 30 अप्रैल को प्रस्तावित परिवहन हड़ताल और निकाय चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के अत्याचार के खिलाफ वाम मोरचा व श्रमिक संगठनों की हड़ताल का एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन ने समर्थन करने की घोषणा की है. इसके साथ ही कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी ने इसी दिन लालबाजार अभियान का आह्वान किया है. एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि इस दिन अपराह्न तीन बजे सियालदह बिग बाजार के निकट से जुलूस निकलेगा. यह जुलूस लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय जायेगा और कोलकाता पुलिस आयुक्त को ज्ञापन दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि बार-बार पुलिस व प्रशासन से अपील करने के बावजूद टैक्सी चालकों पर पुलिस का जुल्म कम नहीं रहा है. बेलियाघाटा में मेटाडोर यूनियन के कार्यालय के बैनर फाड़ डाले गये. उनके समर्थकों को धमकी दी जा रही है और धमकाया जा रहा है. निकाय चुनाव में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस खंा अत्याचार सबके सामने है. ऐसी स्थिति में उन लोगों के पास आंदोलन के सिवा़य कोई विकल्प नहीं बचा है. इसके खिलाफ परिवहन संगठनों की हड़ताल में वे लोग शामिल होंगे तथा लालबाजार अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने परिवहन श्रमिकों और टैक्सी चालकों को इस अभियान में शामिल होने का आह्वान किया है.