भूकंप से हावड़ा के कुछ स्कूलों को क्षति (फो पेज चार)

हावड़ा. भूकंप से ग्रामीण हावड़ा के कुछ स्कूलों को क्षति पहुंची है. शनिवार को भूकंप के तेज झटकों से ग्रामीण हावड़ा के लगभग छह स्कूल आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. कुछ स्कूलों की बाहरी दीवारें ढह गयी हैं. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जगतबल्लभपुर के आरएन बसु हाइस्कूल, सांकराइल गर्ल्स हाइस्कूल व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 9:05 PM

हावड़ा. भूकंप से ग्रामीण हावड़ा के कुछ स्कूलों को क्षति पहुंची है. शनिवार को भूकंप के तेज झटकों से ग्रामीण हावड़ा के लगभग छह स्कूल आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. कुछ स्कूलों की बाहरी दीवारें ढह गयी हैं. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जगतबल्लभपुर के आरएन बसु हाइस्कूल, सांकराइल गर्ल्स हाइस्कूल व भातोरा यूनियन हाइस्कूल इस प्राकृतिक आपदा से ज्यादा प्रभावित हुए हैं. कुछ स्कूलों की छतों सहित दीवारों पर 10-12 फीट लंबी व लगभग दो से तीन सेंटीमीटर चौड़ी दरारें पड़ गयी हैं. हालांकि इस घटना में किसी भी स्कूल के छात्र के घायल होने की खबर नहीं है. भूकंप से क्षतिग्रस्त स्कूलों की मरम्मत के लिए प्रशासन की ओर से जरूर कदम उठाये जा रहे हैं. रविवार को फिर भूकंप के झटकों के बाद लोग सहम उठे. भय के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल कर मैदानी व खुले इलाकों में पहुंच गये.

Next Article

Exit mobile version