रेल यात्रियों को भा रहा जन आहार

रोजाना 1200 से अधिक यात्री ले रहे जन आहार का स्वादफोटो पेज चार पर कोलकाता. पूर्व रेलवे द्वारा सियालदह रेलवे स्टेशन पर संचालित जन आहार रेल यात्रियों का पसंदीदा आहार बनता जा रहा है. रोजाना 1200 सौ से ज्यादा लोग जन आहार का स्वाद ले रहे हैं. इससे रेलवे को प्रत्येक दिन लगभग 30,000 रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 10:05 PM

रोजाना 1200 से अधिक यात्री ले रहे जन आहार का स्वादफोटो पेज चार पर कोलकाता. पूर्व रेलवे द्वारा सियालदह रेलवे स्टेशन पर संचालित जन आहार रेल यात्रियों का पसंदीदा आहार बनता जा रहा है. रोजाना 1200 सौ से ज्यादा लोग जन आहार का स्वाद ले रहे हैं. इससे रेलवे को प्रत्येक दिन लगभग 30,000 रुपये की आमदनी हो रही है. एक अप्रैल को पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने सियालदह रेलवे स्टेशन पर जन आहार का उद्घाटन किया था. इस कैंटीन की खासियत यह है कि रेल यात्रियों के साथ-साथ आम लोग भी जन आहार स्टेशन के बाहर एरिया से खरीद सकते हैं. जन आहार कैंटीन का काउंटर सियालदह रेलवे स्टेशन पर जरूर खोला गया है, लेकिन उसका एक काउंटर स्टेशन एरिया से बाहर भी है, ताकि सभी लोग इसका लाभ उठा सकें. पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवि माहापात्रा ने बताया कि जन आहार के नाम से ही जाहिर होता है कि वह आम जनता के लिए है. इसी कारण इसका दाम भी आम जनता के अनुसार ही रखा गया है. पूड़ी-सब्जी मात्र 15 रुपये थाली में उपलब्ध होगी. इसके साथ ही वेज और नन वेज थाली अलग-अलग कीमत पर उपलब्ध होगी. श्री गुप्ता ने कहा कि पूर्व रेलवे पहला जोन है, जिसने जन आहार कैंटीन पहली बार हावड़ा में खोला. इस कैंटीन में सस्ता और पौष्टिक खाना मिलता है. जन आहार कैंटीन सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक आम जनता के लिए खुला रहता है.

Next Article

Exit mobile version