घायलों से मिले दार्जिलिंग के सांसद एसएस अहलुवालिया, कहा पूरी स्थिति पर प्रधानमंत्री की नजर

सिलीगुड़ी. दार्जिलिंग के सांसद एसएस अहलुवालिया ने आज सिलीगुड़ी सदर अस्पताल जाकर भूकंप में घायल हुए लोगों से मिले. उन्होंने अस्पताल अधीक्षक डॉ असीत विश्वास से बातचीत की और घायलों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा देने का निर्देश दिया. उन्होंने घायलों के परिजनों को सांत्वाना दिया. श्री अहलुवालिया के साथ भाजपा के जिलाध्यक्ष रथींद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 7:49 AM
सिलीगुड़ी. दार्जिलिंग के सांसद एसएस अहलुवालिया ने आज सिलीगुड़ी सदर अस्पताल जाकर भूकंप में घायल हुए लोगों से मिले. उन्होंने अस्पताल अधीक्षक डॉ असीत विश्वास से बातचीत की और घायलों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा देने का निर्देश दिया. उन्होंने घायलों के परिजनों को सांत्वाना दिया. श्री अहलुवालिया के साथ भाजपा के जिलाध्यक्ष रथींद्र बोस भी थे.
बाद में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए श्री अहलुवालिया ने कहा कि भूकंप से उत्तर बंगाल को काफी नुकसान हुआ है. उनके दार्जिलिंग संसदीय क्षेत्र में भी कई स्थानों पर मकान गिर गये हैं और नक्सलबाड़ी में एक महिला की मृत्यु भी हो गयी है. उन्होंने कहा कि पूरी परिस्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजर है. भूकंप के बाद उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी टेलीफोन पर बातचीत की हैं और केंद्र सरकार की ओर से हर प्रकार की सहायता का आश्वासन दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न केवल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बल्कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग से भी टेलीफोन पर बातचीत कर पूरी स्थिति का जायजा लिया है. श्री अहलुवालिया ने कहा कि यह एक प्राकृतिक आपदा है और इसमें मनुष्य कुछ भी नहीं कर सकता. भूकंप में पीड़ितों तथा घायलों को सरकार की ओर से समूचित सहायता मिले और इलाज की अच्छी व्यवस्था हो, इसके उपाय किये जा सकते हैं. इसी को ध्यान में रख कर उन्होंने आज घायलों से मुलाकात की है. उन्होंने भूकंप के परिस्थिति की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देने की बात भी कही.

Next Article

Exit mobile version