अद्भुत शौक के कारण प्रोफेसर गिरफ्तार
कोलकाता. अनोखे शौक के कारण एक प्रोफेसर को गिरफ्तार किया गया है. शनिवार को उसकी गन से घायल होने के बाद उनके खिलाफ एक व्यक्ति ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. घटना दक्षिण कोलकाता के पर्णश्री इलाके के उपेन बनर्जी रोड की है. गिरफ्तार प्रोफेसर का नाम मनोजीत पाल (31) है. वह दक्षिण […]
वह दक्षिण कोलकाता के आशुतोष कॉलेज में अस्थायी प्रोफेसर के तौर पर नियुक्त है. पुलिस ने बताया कि उसी के इलाके का रहनेवाला ओंकारनाथ हल्दार नामक एक व्यक्ति शनिवार रात 11.30 बजे के करीब किसी रिवॉल्वर के चोट से घायल हो गया था. उसके शरीर के पिछले हिस्से में चोट लगी थी. अस्पताल ले जाकर उसकी प्राथमिक चिकित्सा हुई. वहीं पुलिस को उसने प्राथमिक बयान में बताया कि उसके मकान के पास मनोजीत पाल नामक एक व्यक्ति रहते है, उसने मनोजीत को उसके ऊपर गोली चलाते हुए देखा, जिसके कारण वे जख्मी हुए. इस बयान के बाद पुलिस मनोजीत के घर पहुंची और तलाशी के दौरान उसके घर से वह एयर गन को बरामद कर लिया.
साथ में एक पैकेट प्लास्टिक की गोली भी उसके घर से जब्त की गयी. इसके बाद गैर इरादतन हत्या के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अदालत में पेश करने पर 28 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. उसके इस घटना पर आसपास के लोगों ने बताया कि मनोजीत एक साइक्राइटिक रोगी है. उसे अपने एयर गन से दूसरों पर निशाना साधने का काफी शौक था. अक्सर वह लोगों को अपने इस रिवॉल्वर से जख्मी करता था. इसके पहले किसी की उस पर नजर नहीं पड़ी जिसके कारण उस पर किसी को संदेह नहीं हुआ. शनिवार की घटना के दौरान ओंकार की नजर मनोजीत पर पड़ने पर उसने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत की.