भाटपाड़ा समेत 36 बूथों पर पुनर्मतदान आज

कोलकाता: राज्य चुनाव आयोग ने 36 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराने का निर्देश दिया है. इनमें सर्वाधिक भाटपाड़ा व कटवा नगरपालिका के आठ बूथ हैं, जबकि जिले की दृष्टि से उत्तर 24 परगना की नगरपालिकाओं में सबसे ज्यादा पुनर्मतदान के आदेश दिये गये हैं. सोमवार सुबह सात से अपराह्न् तीन बजे तक पुनर्मतदान होगा. राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 7:53 AM
कोलकाता: राज्य चुनाव आयोग ने 36 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराने का निर्देश दिया है. इनमें सर्वाधिक भाटपाड़ा व कटवा नगरपालिका के आठ बूथ हैं, जबकि जिले की दृष्टि से उत्तर 24 परगना की नगरपालिकाओं में सबसे ज्यादा पुनर्मतदान के आदेश दिये गये हैं.

सोमवार सुबह सात से अपराह्न् तीन बजे तक पुनर्मतदान होगा. राज्य के चुनाव आयुक्त सुशांत रंजन उपाध्याय ने बताया कि भाटपाड़ा नगरपालिका के बूथ नंबर 145, 289, 290, 291, 292, 293/ए, 239, 294, कटवा नगरपालिका के 18, 19, 20, 22, 23, 29, 53, 59, बशीरहाट नगरपालिका के 10, 11, 18, 66, 82, 83, टीटागढ़ नगरपालिका के 53, 54, 55, 57, 58, टाकी नगरपालिका के 3, 6, 7, गारुलिया नगरपालिका के 54, 55, सैंथिया नगरपालिका के 27, महेशतला नगरपालिका के 27, रामपुरहाट नगरपालिका के 46 व सिलीगुड़ी नगरनिगम के 41/2 बूथ पर पुनर्मतदान होंगे.

गौरतलब है कि शनिवार को राज्य के 91 नगर निकायों के लिए मतदान हुआ था. इवीएम खराब होने, वेबकैमरा को घुमा देने व बूथ कैंपचरिंग के आरोपों के बाद यहां पुनर्मतदान करने का निर्णय किया गया. 91 नगरपालिका के लिए 79 फीसदी मतदान हुआ है, हालांकि अभी तक बीरभूम, नदिया और हुगली के मतदान प्रतिशत नहीं मिल पाया है. मंगलवार को कोलकाता नगर निगम व 91 नगर निकायों के लिए चुनाव परिणाम घोषित किये जायेंगे. पुनर्मतदान के दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की जायेगी. निकाय चुनाव के तर्ज पर ही पुनर्मतदान के दौरान भी केंद्रीय वाहिनी की तैनाती की जायेगी. उन्होंने कहा कि आम मतदाता अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें, ताकि मतदान के दौरान धांधली की घटनाएं नहीं हो सकें.

Next Article

Exit mobile version