30 अप्रैल के हड़ताल से अलग रहेगी कांग्रेस

कोलकाता. नगरपालिका चुनाव में हुई गुंडागर्दी व बूथ कैप्चरिंग की घटनाओं के खिलाफ वामपंथी दलों के 30 अप्रैल के हड़ताल से कांग्रेस ने अपने आप को अलग कर लिया है. हालांकि भाजपा ने भी उसी दिन हड़ताल की घोषणा कर यह संकेत दिया था कि शायद कांग्रेस भी इसमें शामिल हो जायेगी. लेकिन प्रदेश कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 6:04 PM

कोलकाता. नगरपालिका चुनाव में हुई गुंडागर्दी व बूथ कैप्चरिंग की घटनाओं के खिलाफ वामपंथी दलों के 30 अप्रैल के हड़ताल से कांग्रेस ने अपने आप को अलग कर लिया है. हालांकि भाजपा ने भी उसी दिन हड़ताल की घोषणा कर यह संकेत दिया था कि शायद कांग्रेस भी इसमें शामिल हो जायेगी. लेकिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने इस हड़ताल में शामिल होने से साफ इनकार कर दिया. श्री चौधरी ने कहा कि भाजपा, वामपंथी दल एवं कांग्रेस सभी अलग-अलग राजनीतिक दल हैं. सभी अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं. नगरपालिका चुनाव में हुई गुंडगर्दी के खिलाफ अपने-अपने तरीके से विरोध जताने का सभी को अधिकार है. हम लोग पहले ही इस मुद्दे पर एक विरोध रैली निकाल कर कोलकाता पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन दे चुके हैं. हड़ताल के मुद्दे के साथ कांग्रेस को जोड़ना ठीक नहीं होगा. श्री चौधरी ने कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि हम लोग हड़ताल का विरोध कर रहे हैं, पर हम उसमें शामिल भी नहीं हैं. कांग्रेस किसी दल का अनुसरण नहीं करेगी. हम अपने स्तर पर अपने तरीके से विरोध जताते रहेंगे.