कोलकाता एयरपोर्ट सं पांच लाख का सोना जब्त
कोलकाता. कोलकता एयरपोर्ट पर कस्टम के अधिकारियों ने सोमवार सुबह एक विमान यात्री के पास से 180 ग्राम सोना जब्त किया. एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, उक्त यात्री स्पाइस जेट के विमान से बैकांक से कोलकाता आया था. जांच के दौरान कस्टम के अधिकारियों ने उसके पास से सोना जब्त किया. विमान यात्री का नाम बरीस […]
कोलकाता. कोलकता एयरपोर्ट पर कस्टम के अधिकारियों ने सोमवार सुबह एक विमान यात्री के पास से 180 ग्राम सोना जब्त किया. एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, उक्त यात्री स्पाइस जेट के विमान से बैकांक से कोलकाता आया था. जांच के दौरान कस्टम के अधिकारियों ने उसके पास से सोना जब्त किया. विमान यात्री का नाम बरीस खरवाल बताया गया है. वह पानीपत का रहनेवाला है. उसने अपनी शर्ट के नीचे गले में सोने की मोटी चेन पहन रखी थी. चेन को जब्त कर उसे छोड़ दिया गया.