दो विमान यात्रियों के पास से 20 लाख मूल्य की विदेशी मुद्राएं जब्त

कोलकाता. कोलकाता एयरपोर्ट पर कस्टम के अधिकारियों ने दो अलग-अलग विमान यात्रियों के पास से सोमवार को 20 लाख रुपये मूल्य का अमेरिकन डालर बरामद किया. इन विमान यात्रियों के नाम हमीद अख्तर और अरिजन मजूमदार बताये गये हैं. एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, दोनों सोमवार दोपहर थाई एयरवेज के विमान से कोलकाता से बैंकाक जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 8:05 PM

कोलकाता. कोलकाता एयरपोर्ट पर कस्टम के अधिकारियों ने दो अलग-अलग विमान यात्रियों के पास से सोमवार को 20 लाख रुपये मूल्य का अमेरिकन डालर बरामद किया. इन विमान यात्रियों के नाम हमीद अख्तर और अरिजन मजूमदार बताये गये हैं. एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, दोनों सोमवार दोपहर थाई एयरवेज के विमान से कोलकाता से बैंकाक जा रहे थे. उनमें हमीद अख्तर के पास से 22300 अमेरिकन डालर और अरीनजन मजूमदार के पास से 10 हजार अमेरिकन डालर बरामद किया गया. दोनों ने अपने हैंड बैग में डालर छिपा रखे थे. दोनों कोलकाता के रहनेवाले हैं. विदेशी मुद्रा को जब्त कर दोनों को छोड़ दिया गया.