बेलघरिया में सीटू नेता के घर में हमला

कोलकाता. बेलघरिया के सेवा ग्राम पल्ली इलाके में रविवार रात कुछ अज्ञात अपराधियों ने सीटू नेता गणेश चक्रवर्ती के घर पर हमला कर दिया. उन्होंने घर में तोड़फोड़ करने के बाद घर के लोगों के साथ हाथापाई भी की. इसके बाद उन्होंने एक अन्य माकपा नेता किशोर दे की दुकान में भी तोड़फोड़ की. माकपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 8:05 PM

कोलकाता. बेलघरिया के सेवा ग्राम पल्ली इलाके में रविवार रात कुछ अज्ञात अपराधियों ने सीटू नेता गणेश चक्रवर्ती के घर पर हमला कर दिया. उन्होंने घर में तोड़फोड़ करने के बाद घर के लोगों के साथ हाथापाई भी की. इसके बाद उन्होंने एक अन्य माकपा नेता किशोर दे की दुकान में भी तोड़फोड़ की. माकपा ने आरोप लगाया कि तृणमूल समर्थित अपराधियों ने चुनाव के बाद माकपा कार्यकर्ताओं मेंआतंक पैदा करने के लिए इस घटना को अंजाम दिया. घटना की शिकायत बेलघरिया थाने में दर्ज करायी गयी है. दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस ने घटना में हाथ होने के आरोप से इनकार किया है. तृणमूल ने कहा है कि उसे बदनाम करने के लिए माकपा इस प्रकार की घटनाओं को स्वयं अंजाम दे रही है.