नेपाल में राहत के लिए आगे आये सामाजिक संगठन

कोलकाता. नेपाल में मची तबाही के बाद कोलकाता के लोगों ने भी पड़ोसी देश की इस दुख की घड़ी में सहयोग का हाथ बढ़ाया है. भारत-नेपाल जनमैत्री सांस्कृतिक मंच तथा संयुक्त नेपाली केंद्रीय सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में इकबालपुर स्थित नेपाली कांसुुलेट में एक जनसभा आयोजित की गयी. इसमें नेपाल में सहायता के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 9:04 PM

कोलकाता. नेपाल में मची तबाही के बाद कोलकाता के लोगों ने भी पड़ोसी देश की इस दुख की घड़ी में सहयोग का हाथ बढ़ाया है. भारत-नेपाल जनमैत्री सांस्कृतिक मंच तथा संयुक्त नेपाली केंद्रीय सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में इकबालपुर स्थित नेपाली कांसुुलेट में एक जनसभा आयोजित की गयी. इसमें नेपाल में सहायता के लिए नेपाल भूमि कंप राहत अभियान नामक एक कमेटी का गठन किया. यह कमेटी नेपाल में इस प्राकृतिक आपदा से पीडि़त लोगों को राहत पहुंचाने का काम करेगी.दूसरी ओर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से पूर्वी क्षेत्र के मुख्य कार्यवाहक डॉजीष्णु बासु ने बताया कि नेपाल में पीडि़त लोगों की सहायता के लिए संघ के राष्ट्रीय सह सरकार्यवाहक दत्तात्रेय होशबोले नेपाल पहुंच चुके हैं. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल स्थित संघ की विभिन्न शाखाएं वास्तुहारा सहायता समिति के संयुक्त तत्वावधान में भूकंप पीडि़त लोगों के लिए 29 अप्रैल से 2 मई तक कोलकाता, हावड़ा, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना तथा समीपवर्ती अंचलों में भूकंप पीडि़तों के लिए राहत सामग्री एवं धन इकट्ठा करंेगी, जिसे भूकंप से बेघर लोगों तक पहुंचाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version