पश्चिम बंगाल में मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये

जलपाईगुड़ी. पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कुछ अन्य जिलों में सोमवार शाम भूकंप के ताजा झटके महसूस किये गये, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 मापी गयी. सिक्किम के मौसम विभाग के प्रमुख गोपीनाथ साहा के अनुसार भूकंप के ताजा झटके शाम 6.06 बजे पर महसूस किये गये और इसका केंद्र नेपाल-भारत सीमा क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 10:05 PM

जलपाईगुड़ी. पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कुछ अन्य जिलों में सोमवार शाम भूकंप के ताजा झटके महसूस किये गये, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 मापी गयी. सिक्किम के मौसम विभाग के प्रमुख गोपीनाथ साहा के अनुसार भूकंप के ताजा झटके शाम 6.06 बजे पर महसूस किये गये और इसका केंद्र नेपाल-भारत सीमा क्षेत्र में 26.7 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 88.1 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था. ताजा झटके उत्तरी दिनाजपुर, दक्षिणी दिनाजपुर और मुर्शिदाबाद जिलों में भी महसूस किये गये. पश्चिम बंगाल के कई जिलों में गत शनिवार को आये भूकंप में तीन लोगों की मौत हो गयी थी और 69 अन्य घायल हो गये थे. रविवार को जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और राज्य के अलग-अलग हिस्सों में दोपहर और रात में दो बार भूकंप के झटके आये. इससे लोगों में दहशत फैल गयी और वे अपने घरों से निकलकर सड़कों पर एकत्रित हो गये.

Next Article

Exit mobile version