बाली भाजपा की नयी कार्यकारिणी का गठन
हावड़ा. बाली भाजपा की नयी कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया है. जिला भाजपा के कोषाध्यक्ष किशन किल्ला के नेतृत्व में रविवार को लिलुआ में आयोजित एक कार्यक्रम मंें विपुल कुमार सिंह को सर्वसम्मति से बाली भाजपा का अध्यक्ष चुना गया. दीपक विश्वास, मोहित सिंह, मदन प्रसाद गुप्ता, प्रकाश किल्ला व शंभु मोदी को उपाध्यक्ष […]
हावड़ा. बाली भाजपा की नयी कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया है. जिला भाजपा के कोषाध्यक्ष किशन किल्ला के नेतृत्व में रविवार को लिलुआ में आयोजित एक कार्यक्रम मंें विपुल कुमार सिंह को सर्वसम्मति से बाली भाजपा का अध्यक्ष चुना गया. दीपक विश्वास, मोहित सिंह, मदन प्रसाद गुप्ता, प्रकाश किल्ला व शंभु मोदी को उपाध्यक्ष चुना गया है, जबकि महासचिव राजेश त्रिपाठी, गोपाल चौधरी, सचिव सौरभ मंडल, मोहम्मद सब्बीर अली व सुतृष्णा भौमिक बने हैं. लीगल सेल के अध्यक्ष जीवन दीप चक्रवर्ती व प्रेस सेल के अध्यक्ष सुशील सिंह रहेंगे. बाली भाजपा एससी मोरचा के अध्यक्ष की जिम्मेदारी रोशन पासवान को दी गयी है. इस मौके पर जिला भाजपा के कार्यकारिणी सदस्य अनिमेष राय सहित अन्य नेता मौजूद थे. 16 मार्च को बाली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र सोनी के तृणमूल में शामिल होने के बाद बाली में नयी कार्यकारिणी समिति गठित की गयी है.