भाकपा करेगी देशव्यापी प्रदर्शन

कोलकाता: सीरिया के खिलाफ अमेरिका द्वारा हमले की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए भाकपा (माले) ने इसके विरोध में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया है. प्रदर्शन नौ सितंबर को होगा. इसके तहत महानगर समेत बंगाल के प्रत्येक जिलों में रैली निकाली जायेगी. भाकपा (माले) की राज्य कमेटी के सचिव पार्थ घोष ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2013 7:54 AM

कोलकाता: सीरिया के खिलाफ अमेरिका द्वारा हमले की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए भाकपा (माले) ने इसके विरोध में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया है. प्रदर्शन नौ सितंबर को होगा. इसके तहत महानगर समेत बंगाल के प्रत्येक जिलों में रैली निकाली जायेगी. भाकपा (माले) की राज्य कमेटी के सचिव पार्थ घोष ने कहा कि महानगर में नौ सितंबर को अपराह्न दो बजे धर्मतल्ला से रैली निकाली जायेगी. रैली महानगर स्थित अमेरिकन सेंटर के निकट समाप्त होगी. वहां अमेरिकी कौंसुलेट को ज्ञापन सौंपा जायेगा, जिसमें सीरिया पर हमले की योजना का विरोध करने के साथ ही अफगानिस्तान, इराक व अन्य देशों से अमेरिकी सैनिक जल्द हटाये जाने की मांग की जायेगी.

श्री घोष ने आरोप लगाया कि अमेरिका मध्य व पश्चिम एशिया के अंतर्गत स्थित देशों की कमान अपने हाथों में लेने की साजिश रच रहा है. मार्किन देश को आम लोगों के हित की बात नहीं बल्कि अमेरिका को उन देशों के खनिज तेल से मतलब है. माले नेता ने कहा कि अमेरिकी तानाशाही के खिलाफ भारत क्यों खामोश है? देश को इसके खिलाफ विरोध करना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नेतृत्व वाली तृणमूल सरकार की नीतियों के कारण देश में साम्राज्यवाद को बढ़ावा मिल रहा है.

बढ़ती मंहगाई, कानून-व्यवस्था की चरमराती स्थिति, खाद्य असुरक्षा समेत कई समस्याओं के लिए केंद्र सरकार की जन विरोधी नीति जिम्मेदार है. यही हाल बंगाल का भी है.

Next Article

Exit mobile version