65 फीसदी पुनर्मतदान, जगदल व गारूलिया में हुई फिर गड़बड़ी

कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले में पुनर्मतदान के दौरान सोमवार को जगदल और गारूलिया में फिर हंगामा हुआ. पुनर्मतदान के दौरान टीटागढ़, गारूलिया, बशीरहाट और टाकी में पुलिस और केंद्रीय वाहिनी के जवानों की भारी संख्या में तैनाती की गयी थी. बताया जाता है कि टीटागढ़ नगरपालिका के 15 नंबर बूथ पर पुनर्मतदान के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 6:49 AM
कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले में पुनर्मतदान के दौरान सोमवार को जगदल और गारूलिया में फिर हंगामा हुआ. पुनर्मतदान के दौरान टीटागढ़, गारूलिया, बशीरहाट और टाकी में पुलिस और केंद्रीय वाहिनी के जवानों की भारी संख्या में तैनाती की गयी थी. बताया जाता है कि टीटागढ़ नगरपालिका के 15 नंबर बूथ पर पुनर्मतदान के दौरान दो बाहरी लोगों को गिरफ्तार किया गया था. टीटागढ़ के 15 और 16 नंबर वार्ड के पांच बूथों पर पुनर्मतदान हुआ. इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. रैफ और कंबैट फोर्स की इस दौरान गश्त लगायी.
दूसरी ओर, गारूलिया नगरपालिका के 19 नंबर वार्ड के गारूलिया बालिका विद्यालय के दो बूथों पर पुनर्मतदान हुआ. बूथ पर पुनर्मतदान के दौरान बाहरी लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज किया. बशीरहाट के छह और टाकी नगरपालिका के तीन मतदान केंद्रों पर भी पुनर्मतदान हुआ. भाटपाड़ा नगरपालिका के आठ बूथों पर पुनर्मतदान हुआ. सुबह से मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रहीं.

बाहर के लोगों की भीड़ रही, लेकिन पुलिस ने भीड़ को हटा दिया. केंद्रीय वाहिनी और पुलिस की मदद से जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. गौरतलब है कि इवीएम तोड़ने के आरोप में बशीरहाट और टाकी नगरपालिका के नौ नंबर बूथ पर राज्य चुनाव आयोग ने सोमवार को पुनर्मतदान का निर्देश दिया था. इधर, उत्तर 24 पगरना जिले की 23 नगरपालिकाओं के लिए हुए मतदान के मतों की गिनती मंगलवार को होगी. चुनाव परिणाम मंगलवार को घोषित होंगे. गौरतलब है कि 25 अप्रैल को कोलकाता नगर निगम सहित 92 नगर निकायों में हुए मतदान के दौरान 10 नगरपालिकाओं में 36 बूथों पर गड़बड़ी की शिकायतें मिली थीं. इसके बाद राज्य चुनाव आयोग की ओर से इन सभी 36 बूथों पर पुनर्मतदान हुआ है और सोमवार को हुए पुनर्मतदान में करीब 65 प्रतिशत वोट पड़े हैं.

ऐसी ही जानकारी सोमवार को राज्य चुनाव आयुक्त सुशांत रंजन उपाध्याय ने दी. राज्य चुनाव आयुक्त ने पुनर्मतदान को शांतिपूर्ण बताते हुए कहा कि सोमवार को सभी 36 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ, जबकि विरोधी पार्टियों का आरोप है कि पुनर्मतदान के दिन भी सत्तारूढ़ पार्टी ने बूथ दखल कर रि¨गग की. लेकिन राज्य चुनाव आयुक्त ने इन आरोपों को खारिज कर दिया. गौरतलब है कि सोमवार को भाटपाड़ा, गारूलिया, टीटागढ़, बशीरहाट, टाकी, कटवा, सैंथिया, रामपुरहाट, महेशतला व सिलीगुड़ी में कुल 36 बूथों पर पुनर्मतदान हुआ. भाटपाड़ा के विधायक अजरुन सिंह ने बताया कि सोमवार को भाटपाड़ा नगरपालिका क्षेत्र के सभी आठ बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ. लोगों ने भय मुक्त होकर अपना वोट डाला. पुलिस प्रशासन ने दावा किया कि सिर्फ भाटपाड़ा ही नहीं, बल्कि गारूलिया व टीटागढ़ में भी शांतिपूर्ण मतदान हुआ है.

Next Article

Exit mobile version