17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निकाय चुनाव परिणाम : कोलकाता नगर निगम पर तृणमूल का कब्जा कायम, 70 नगर निकाय सीटें तृणमूल की झोली में

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के 91 नगर निकाय पर हुए चुनाव में तृणमूल कांग्रेस अपनी प्रतिद्वंद्वियों पर जबरदस्त बढत बनाये हुए है. तृणमूल कांग्रेस 72 निकायों में आगे हैं, वहीं कई पर तो उसने कब्जा भी कर लिया है. जबकि वाम मोर्चा पांच व कांग्रेस पांच नगर निकाय पर बढत बनाये हुए है. इस चुनाव […]

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के 91 नगर निकाय पर हुए चुनाव में तृणमूल कांग्रेस अपनी प्रतिद्वंद्वियों पर जबरदस्त बढत बनाये हुए है. तृणमूल कांग्रेस 72 निकायों में आगे हैं, वहीं कई पर तो उसने कब्जा भी कर लिया है. जबकि वाम मोर्चा पांच व कांग्रेस पांच नगर निकाय पर बढत बनाये हुए है. इस चुनाव में भाजपा अपना खाता भी नहीं खोल पायी है. अन्य नौ नगर निकाय में आगे चल रहे हैं. यह चुनाव परिणाम साफ संकेत दे रहा है ममता बनर्जी का आकर्षण बंगाल की राजनीति में अब भी कायम है.
अबतक तृणमूल कांग्रेस ने बैरकपुर, बनगांव, अशोक नगर, रिसरा, कोणनगर, वैद्यवाटी, तारकेश्वर, गंगापुर, कचरापारा, हालीशहर, टीटागढ, कमरहाटी, वारानगर, आरामबाग, माथाभांगा, उरबेरिया व रघुनाथपुर नगर निगम पर कब्जा कर लिया है. वहीं, कोलकाता में वह जबरदस्त बढत बनाये हुए है. कोलकाता में तृणमूल के सीटिंग मेयर शोभन चटर्जी 133 नंबर वार्ड से 5530 से चुनाव जीत चुके हैं. कांग्रेस अबतक झालदा व कांथी नगर निकाय पर कब्जा कर पायी है, जबकि वाम मोर्चा दीनघाटा नगर निकाय पर कब्जा जमा पायी है.
भाजपा अबतक किसी नगर निकाय में बढत बनाने में विफल रही है. राज्य की राजधानी कोलकाता नगर निगम में भी तृणमूल कांग्रेस अपने प्रतिद्वंद्वियों पर बढत बनाये हुए है. कोलकाता नगर निगम की 144 सीटों में से 114 पर तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज करायी है, जबकि वाम मोर्चा 15 सीटों पर और कांग्रेस 5 सीटों परव भाजपा सात सीटों पर जीत दर्ज करायी है.
कोलकाता नगर निगम पर तृणमूल अपना कब्जा कायम रखने में सफल हो गयी है जबकि सिलीगुडी नगर निगम में वाम मोर्चा कब्जा कर बोर्ड का गठन करेगी. यहां की कुल 47 सीट में से 22 पर वाम मोर्चा, 16 पर तृणमूल कांग्रेस, चार पर कांग्रेस और दो पर भाजपा आगे चल रही है. कोलकाता में 42 नंबर वार्ड से कांग्रेस के संतोष पाठक आगे चल रहे हैं.
कोलकाता नगर निगम का चुनाव परिणाम
भाजपा की जीत वाली सीटें : 7, 22, 23, 42, 70, 80, 86

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें