तीन निर्दल ने मारी बाजी

कोलकाता. इस बार कोलकाता नगर निगम के चुनाव में तीन निर्दल उम्मीदवारों ने भी जीत हासिल की. इससे पहले 2000 के चुनाव में तीन निर्दल उम्मीदवार कामयाब हुए थे. 2005 के चुनाव में एक निर्दल उम्मीदवार ही जीत हासिल कर पाया था, लेकिन 2010 के चुनाव में निर्दल उम्मीदवारों की जीत का खाता नहीं खुला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 7:05 PM

कोलकाता. इस बार कोलकाता नगर निगम के चुनाव में तीन निर्दल उम्मीदवारों ने भी जीत हासिल की. इससे पहले 2000 के चुनाव में तीन निर्दल उम्मीदवार कामयाब हुए थे. 2005 के चुनाव में एक निर्दल उम्मीदवार ही जीत हासिल कर पाया था, लेकिन 2010 के चुनाव में निर्दल उम्मीदवारों की जीत का खाता नहीं खुला था. इस चुनाव में वार्ड 17, 80 व 137 में निर्दल उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. मजे की बात यह है कि निर्दल उम्मीदवारों से हारनेवाले तीनों तृणमूल के हैविवेट नेता हैं, जबकि जीतनेवाले तीनों निर्दल उम्मीदवार चुनाव से पहले तक तृणमूल में ही शामिल थे, पर टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर चुनाव में खड़े हो गये थे.निर्दल उम्मीदवार का नाम वार्ड हारनेवाले का नाम मोहन गुप्ता 17 पार्थ प्रतिम हजारी (पूर्व मेयर परिषद सदस्य)अनवर खान 80 हेमा राम (पूर्व विधायक राम प्यारे राम की पत्नी)रहमत आलम अंसारी 137 अमीन अंसारी (मेयर परिषद सदस्य के भाई)

Next Article

Exit mobile version