एएफसी कप के मैचों में दी जायेगी नेपाल भूकंप पीडि़तों को श्रद्धांजलि
कोलकाता. इस्ट बंगाल क्लब के अनुरोध पर एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने एएफसी कप के मैच के दौरान नेपाल में आये भूकंप की चपेट मंंे आकर मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का फैसला किया है. यह फैसला इस्ट बंगाल क्लब के अनुरोध पर किया गया. भूकंप पीडि़तों को श्रद्धांजलि देने के लिए मैच […]
कोलकाता. इस्ट बंगाल क्लब के अनुरोध पर एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने एएफसी कप के मैच के दौरान नेपाल में आये भूकंप की चपेट मंंे आकर मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का फैसला किया है. यह फैसला इस्ट बंगाल क्लब के अनुरोध पर किया गया. भूकंप पीडि़तों को श्रद्धांजलि देने के लिए मैच शुरू होने से पहले उन की याद में एक मिनट का मौन रखा जायेगा. इस्ट बंगाल ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि एएफसी ने इस्ट बंगाल के प्रस्ताव को मान लिया है और 28 व 29 अप्रैल को खेले जानेवाले एएफसी कप के मैचों में एक मिनट का मौन रखने का फैसला लिया है. विज्ञप्ति के अनुसार नेपाल के भूकंप पीडि़तों के लिए किंगफिशर इस्ट बंगाल और जोहोर दारुन ताजिम क्लब के बीच होनेवाले एएफसी कप के मैच से पहले एक मिनट का मौन रखा जायेगा. शनिवार को नेपाल में आये विनाशकारी भूकंप में अब तक 4350 से अधिक लोग मारे गये हैं, जबकि 8000 से अधिक घायल हुए हैं.