एक ही परिवार के पांच सदस्यों जीत दर्ज कर बनाया रिकार्ड
– अर्जुन सिंह व सुनील सिंह का फाइल फोटो लगा सकते हैं – गारुलिया नगरपालिका के चेयरमैन सुनील सिंह सहित पांच सदस्यों ने दर्ज की जीत- भाटपाड़ा नगरपालिका में चेयरमैन अर्जुन सिंह के परिवार से भी तीन सदस्यों ने हासिल की जीतकोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले के दो नगरपालिका में इस बार का चुनाव परिवार […]
– अर्जुन सिंह व सुनील सिंह का फाइल फोटो लगा सकते हैं – गारुलिया नगरपालिका के चेयरमैन सुनील सिंह सहित पांच सदस्यों ने दर्ज की जीत- भाटपाड़ा नगरपालिका में चेयरमैन अर्जुन सिंह के परिवार से भी तीन सदस्यों ने हासिल की जीतकोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले के दो नगरपालिका में इस बार का चुनाव परिवार के लिए साख का विषय बन गया था क्योंकि जिले में स्थित गारूलिया नगरपालिका में एक ही परिवार के पांच सदस्य व भाटपाड़ा नगरपालिका में एक ही परिवार के तीन सदस्य चुनावी मैदान में थे. गारूलिया नगरपालिका के चेयरमैन सुनील सिंह के साथ उनकी पत्नी सरिता सिंह, उनके भाई संजय सिंह, भाई की पत्नी संध्या सिंह व एक और भाई चंद्र भान सिंह इस बार चुनाव में खड़े थे. चंद्रभान सिंह को छोड़ कर बाकी सभी उम्मीदवार तृणमूल कांग्रेस की सीट से चुनाव में खड़े थे, जबकि चंद्रभान सिंह इस बार निर्दल के रूप में उम्मीदवार थे. लेकिन इस बार चुनाव में चेयरमैन सुनील सिंह के परिवार के सभी सदस्यों ने जीत कर रिकार्ड बनाया है. वहीं, जिले में स्थित एक और नगरपालिका, भाटपाड़ा में भी अर्जुन सिंह के परिवार के तीन सदस्य चुनावी मैदान थे. हालांकि अर्जुन सिंह वार्ड 17 व उनके भाई अनिल सिंह (भीम) वार्ड 18 से पहले ही निर्विरोध जीत दर्ज कर चुके थे. अनिल सिंह के पुत्र सौरभ सिंह वार्ड नंबर 20 से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार थे, उनके वार्ड में 25 अप्रैल को मतदान हुआ था और उन्होंने भी इस बार जीत दर्ज की है. अब अर्जुन सिंह के परिवार से भी कुल तीन सदस्य इस बार जीत दर्ज कर नगरपालिका बोर्ड में शामिल होने के लिए तैयार हैं.