घुसुड़ी व्यवसायी समिति 30 अप्रैल की बंद का करेगी बहिष्कार
हावड़ा. हाल में संपन्न नगर निकाय चुनाव में धांधली व रिगिंग के विरोध में विपक्षी दलों की ओर से 30 अप्रैल को आहूत हड़ताल का घुसुड़ी व्यवसायी समिति बहिष्कार करेगी. मंगलवार को समिति के सचिव बदरुदोजा अंसारी के नेतृत्व में आयोजित सभा में हड़ताल का विरोध किया गया. श्री अंसारी ने कहा कि विरोधी राजनीतिक […]
हावड़ा. हाल में संपन्न नगर निकाय चुनाव में धांधली व रिगिंग के विरोध में विपक्षी दलों की ओर से 30 अप्रैल को आहूत हड़ताल का घुसुड़ी व्यवसायी समिति बहिष्कार करेगी. मंगलवार को समिति के सचिव बदरुदोजा अंसारी के नेतृत्व में आयोजित सभा में हड़ताल का विरोध किया गया. श्री अंसारी ने कहा कि विरोधी राजनीतिक दलों का चुनाव के दौरान रिगिंग व धांधली का आरोप बेबुनियाद है. आखिरकार हड़ताल से परेशानी आम लोगों को ही उठानी पड़ती है. समिति ने अपने सदस्यों से गुरुवार को दुकानें खोलने को कहा है. बैठक में महासचिव दिलीप जायसवाल, रंजित दास, शंकर माइती, उत्तम जायसवाल व अन्य मौजूद रहे.