खड़गपुर नगरपालिका बोर्ड म त्रिशंकु की स्थिति , जोड़-तोड़ की राजनीतिक शुरू

खड़गपुर. खड़गपुर नगरपालिका बोर्ड त्रिशंकु हो गयी है. कुल 35 वार्डों में हुए चुनाव में कांग्रेस 11, तृणमूल 11, भाजपा सात और वामो छह सीट पर जीत हासिल की. कांग्रेस वार्ड नंबर 6,7,10,11,13,14,22,23,27,28,32, वहीं तृणमूल 3,8,15,17,21,24,29,30,31,3,35, भाजपा 2,16,18,19,21,25,26 व वामो ने 1,4,5,9,12,33 पर कब्जा जमाया है. चुनाव में कांग्रेस के हेवीवेट नेता अयोध्या प्रसाद को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 11:05 PM

खड़गपुर. खड़गपुर नगरपालिका बोर्ड त्रिशंकु हो गयी है. कुल 35 वार्डों में हुए चुनाव में कांग्रेस 11, तृणमूल 11, भाजपा सात और वामो छह सीट पर जीत हासिल की. कांग्रेस वार्ड नंबर 6,7,10,11,13,14,22,23,27,28,32, वहीं तृणमूल 3,8,15,17,21,24,29,30,31,3,35, भाजपा 2,16,18,19,21,25,26 व वामो ने 1,4,5,9,12,33 पर कब्जा जमाया है. चुनाव में कांग्रेस के हेवीवेट नेता अयोध्या प्रसाद को हार का सामना करना पड़ा. वहीं तृणमूल नेता अकबर की पत्नी राजदा बेगम बावला सेनगुप्ता की पत्नी अनिमा सेनगुप्ता और मयन चटर्जी की पत्नी शिप्रा चटर्जी को हार का सामना करना पड़ा. भाजपा और कांग्रेस के अनुसार पिछली बार तरह इस बार भाजपा और कांग्रेस में बोर्ड गठन करने के लिये गंठबंधन होगा. कांग्रेस नेता रविशंकर पांडे को चेयरमैन और भाजपा नेता बेला रानी अधिकारी को वाइस चेयरमैन बनाया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version