नहीं खत्म हुई है कांग्रेस : अधीर

कोलकाता. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने उन लोगों पर निशाना साधा है, जो यह समझते हैं कि कांग्रेस पश्चिम बंगाल में खत्म हो गयी है. नगरपालिका चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि यह कहा जा रहा था कि कांग्रेस बंगाल में खत्म हो चुकी है. कांग्रेस को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 7:07 AM
कोलकाता. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने उन लोगों पर निशाना साधा है, जो यह समझते हैं कि कांग्रेस पश्चिम बंगाल में खत्म हो गयी है. नगरपालिका चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि यह कहा जा रहा था कि कांग्रेस बंगाल में खत्म हो चुकी है.

कांग्रेस को एक भी सीट जीतने के लायक नहीं समझा जा रहा था, पर हम लोगों ने पांच नगरपालिकाओं पर कब्जा किया और 14 नगरपालिकाओं में बहुमत से कुछ सीट दूर हैं. बर्दवान के कटवा में हम लोग सभी 20 सीट जीत लेते पर वहां जो कुछ हुआ, वह सभी ने देख लिया है. श्री चौधरी ने कहा कि सभी को पता था कि नगरपालिका चुनाव में तृणमूल की जीत होगी, केवल तृणमूल सुप्रीमो को अपनी जीत का भरोसा नहीं था.

अगर भरोसा होता तो चुनाव में इतनी हिंसा नहीं होती और लोगों पर इतना अत्याचार नहीं होता. श्री चौधरी ने कहा कि तृणमूल ने चुनाव तो जीत लिया है, लेकिन उन पर लोगों का उसका भरोसा कम हुआ है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जनता के फैसले को हम मानते हैं. हालांकि चुनाव में जम कर हिंसा हुई. हमारे उम्मीदवारों से लेकर पोलिंग एजेंट तक और आम मतदाताओं के साथ भी मारपीट की गयी, उन्हें डराया धमकाया गया. चुनाव के नाम पर जम कर रिगिंग हुई. पुलिस प्रशासन की सहायता से शासक दल की इस कारगुजारी के बावजूद कांग्रेस की ताकत में कमी नहीं आयी है. हम लोगों ने अपनी ताकत व क्षमता को बनाये रखा है. कोलकाता में तो हमारा वोट प्रतिशत भी बढ़ा है. श्री चौधरी ने कहा कि मुर्शिदाबाद व उत्तर दिनाजपुर में हम लोगों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिसके लिए हम सभी मतदाताओं का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं.

चुनाव परिणाम के बाद कई नगरपालिका त्रिशंकु हो गये हैं, वहां बोर्ड गठन के बारे में पूछे जाने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम अनैतिक तरीके से कहीं भी बोर्ड का गठन नहीं करेंगे और न ही बोर्ड के गठन के लिए किसी दल से हाथ मिलायेंगे, जो भी करना होगा, वह हम अपनी क्षमता के अनुसार ही करने का प्रयास करेंगे.

Next Article

Exit mobile version