सीटू ने बंगाल बंद को सफल बनाने का किया आह्वान

-देशव्यापी परिवहन हड़ताल के समर्थन में सीटूकोलकाता. केंद्र सरकार ‘रोड ट्रांसपोर्ट व सेफ्टी बिल’ लाने की तैयारी कर रही है, जो देश के करीब सात करोड़ परिवहन श्रमिकों के हित में नहीं है. दुर्घटना होने पर सारा दोष चालकों पर मढ़ने की तैयारी हो रही है. इस बिल के अनुरूप दुर्घटना होने पर चालकों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 6:04 PM

-देशव्यापी परिवहन हड़ताल के समर्थन में सीटूकोलकाता. केंद्र सरकार ‘रोड ट्रांसपोर्ट व सेफ्टी बिल’ लाने की तैयारी कर रही है, जो देश के करीब सात करोड़ परिवहन श्रमिकों के हित में नहीं है. दुर्घटना होने पर सारा दोष चालकों पर मढ़ने की तैयारी हो रही है. इस बिल के अनुरूप दुर्घटना होने पर चालकों को लाखों रुपये का मुआवजा देना पड़ेगा, साथ ही उन्हें कारावास भी भुगतना पड़ेगा. इस प्रस्तावित बिल से ही श्रमिकों के प्रति भाजपा नीत केंद्र सरकार का रवैया स्पष्ट हो जाता है. इस बिल के खिलाफ 30 अप्रैल यानी गुरुवार को देशव्यापी एक दिवसीय परिवहन हड़ताल का सीटू पूरा समर्थन करेगी. यह बात सीटू के आला नेता श्यामल चक्रवर्ती ने बुधवार को कही. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में निकाय चुनाव के दौरान सत्तारूढ़ दल यानी तृणमूल कांग्रेस की ओर से व्यापक गड़बड़ी की गयी. विरोधी दलों के कार्यकर्ताओं व नेताओं को धमकी दी गयी व उन पर हमले हुए. आरोप के मुताबिक बूथ कैप्चर किये गये और मतदान के दौरान चुनाव आयोग व पुलिस प्रशासन का रवैया उदासीन नजर आया. इसके खिलाफ वाम मोरचा के आह्वान पर गुरुवार को करीब 12 घंटे के बंगाल बंद का सीटू समर्थन करेगा. यदि राज्य सरकार द्वारा हड़ताल प्रभावित करने के लिए दबाव बनाने की कोशिश की गयी तो सरकार को व्यापक विरोध का सामना करना पड़ेगा. चक्रवर्ती ने तमाम श्रमिक वर्ग को एकजुट होकर वाम मोरचा के आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया है.

Next Article

Exit mobile version