वाम मोर्चा व भाजपा का निकाय चुनाव में कथित धांधली के खिलाफ 30 अप्रैल को बंगाल बंद
हड़ताल में विरोध में सड़क पर उतरी तृणमूल कार्यालय में उपस्थिति के लिए सरकारी कर्मचारियों को फरमान आज ही परिवहन हड़ताल, टैक्सी संगठनों को लालबाजार अभियान अजय विद्यार्थी कोलकाता. निकाय चुनाव में धांधली और बूथ दखल के खिलाफ वाम मोरचा और भाजपा के साथ-साथ सीटू, इंटक, एटक सहित छह श्रमिक संगठनों ने संयुक्त रूप से […]
हड़ताल में विरोध में सड़क पर उतरी तृणमूल
कार्यालय में उपस्थिति के लिए सरकारी कर्मचारियों को फरमान
आज ही परिवहन हड़ताल, टैक्सी संगठनों को लालबाजार अभियान
अजय विद्यार्थी
कोलकाता. निकाय चुनाव में धांधली और बूथ दखल के खिलाफ वाम मोरचा और भाजपा के साथ-साथ सीटू, इंटक, एटक सहित छह श्रमिक संगठनों ने संयुक्त रूप से 30 अप्रैल को हड़ताल का आह्वान किया है. वामो ने हड़ताल 12 घंटे की बुलाया है, जबकि भाजपा ने 10 घंटे की हड़ताल बुलायी है. हड़ताल सुबह छह बजे से शुरू होगी. इसी दिन परिवहन श्रमिकों ने 24 घंटे की परिवहन हड़ताल भी बुलायी है. इस कारण वाहन नहीं चलने की संभावना है.
तृणमूल कांग्रेस ने हड़ताल का विरोध किया है. हड़ताल के विरोध में तृणमूल इंटक के समर्थक सड़क पर उतरे. मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने हड़ताल के खिलाफ समर्थकों को सड़क पर उतरने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने निर्देश जारी किया है कि सभी राज्य सरकारी कर्मचारियों को कार्यालय में उपस्थिति बाध्यतामूलक है. वाम मोरचा के अध्यक्ष विमान बसु ने कहा है कि कोलकाता व जिलों में निकाय चुनाव के दौरान विभिन्न जगहों पर वाम मोरचा समेत विरोधी दलों के समर्थकों पर हमला किये जाने के खिलाफ यह हड़ताल है.
इंटक की बंगाल इकाई के अध्यक्ष रमेन पांडेय ने कहा कि वे लोग प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी से आग्रह करेंगे कि कांग्रेस इस हड़ताल का समर्थन करे. उन्होंने कहा कि वे लोग हड़ताल का निश्चित रूप से समर्थन करेंगे. प्रदेश एटक के सचिव नवल किशोर श्रीवास्तव ने कहा कि वे लोग भी हड़ताल का समर्थन कर रहे हैं. निकाय चुनाव में गणतंत्र की हत्या की गयी है. लोगों के प्रजातांत्रिक अधिकारों का हनन किया गया है. इसका वे लोग लगातार विरोध जारी रखेंगे.
इसी दिन परिवहन संगठनों ने परिवहन हड़ताल का भी आह्वान किया है. इस कारण आम लोगों को काफी असुविधा होने की आशंका है. गुरुवार को अपह्रान तीन बजे कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन की ओर से सियालदह बिग बाजार के पास से जुलूस निकाला जायेगा. यह जुलूस लालबाजार जायेगा.