काम पर नहीं आने वाले का कटेगा वेतन
कोलकाता. विपक्षी दलों के हड़ताल को नाकाम करने के लिए अब निगम प्रशासन ने भी अपने कर्मचारियों को वेतन काटने की धमकी दी है. इस संबंध में बुधवार को निगम प्रशासन ने एक सर्कुलर जारी किया. सर्कुलर में कहा गया है कि जो भी कर्मचारी हड़ताल के दिन काम पर नहीं आयेंगे, उनका एक दिन […]
कोलकाता. विपक्षी दलों के हड़ताल को नाकाम करने के लिए अब निगम प्रशासन ने भी अपने कर्मचारियों को वेतन काटने की धमकी दी है. इस संबंध में बुधवार को निगम प्रशासन ने एक सर्कुलर जारी किया. सर्कुलर में कहा गया है कि जो भी कर्मचारी हड़ताल के दिन काम पर नहीं आयेंगे, उनका एक दिन का वेतन काट लिया जायेगा. सर्कुलर के अनुसार गुरुवार को निगम के सभी दफ्तर आम दिनों की तरह ही खुले रहेंगे और नियमित रुप से काम होगा. कोलकाता नगर निगम में लगभग 36 हजार कर्मचारी हैं.